Hyderabad: हैदराबाद से एक बेहद ही चौंका देने वाली घटना सामने आयी है. यहां कम दहेज मिलने की वजह से एक लड़की ने अपनी शादी तोड़ दी है. बता दें यहां पर जनजातीय समाज में नियम है कि शादी के समय लड़कियां नहीं बल्कि, लड़के दहेज देते हैं. इसी प्रथा के तहत लड़की ने डिमांड की थी कि उसे 2 लाख रुपये दहेज के तौर पर चाहिए. लड़की के इस डिमांड को लड़के वालों ने मान तो लिया था लेकिन, दुल्हन शादी के लिए मंडप तक पहुंची ही नहीं. बता दें यह घटना घटकेसर की है और यहां शादी करने के लिए लड़के वाले वेडिंग हॉल तक पहुंच गए थे लेकिन, अचानक से पता चला कि लड़की ने शादी करने के लिए मना कर दिया है. शादी से पहले लड़की ने लड़के वालों से 2 लाख रुपये से ज्यादा रुपये की डिमांड कर दी थी जबकि, लड़के वालों ने पहले ही दहेज के तौर पर 2 लाख रुपये दिए थे.
सामने आयी जानकारी के अनुसार जिस समय यह शादी टूटी उस समय मंडप भी पूरी तरह से सजा हुआ था और शादी में सम्मिलित होने के लिए मेहमान भी जुट गए थे. लोगों ने घंटों तक दुल्हन के आने का इंतजार किया लेकिन, वह मंडप पर पहुंची नहीं. काफी देर इंतजार करने पर भी जब वह नहीं पहुंची तो दूल्हा और सभी परिजन उस होटल में पहुंच गए जहां दुल्हन रुकी हुई थी. लड़के वाले भड़क गए थे और इसी वजह से उन्होंने लड़की के सामने कई तरह के सवाल भी रखे. सवाल किये जाने पर कि लड़की को इस शादी में कोई दिलचस्पी ही नहीं है और यही कारण हैं कि वह दहेज का बहाना बना रही है.
भड़के हुए दूल्हे और उसके परिजनों ने पुलिस में जाकर लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज की. शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन के परिवार को बुलाकर उनसे मामले पर चर्चा की. काफी देर बार दोनों परिवार वालों ने आपसी सहमति के साथ इस शादी को तोड़ने का फैसला किया. बता दें दोनों ही परिवार वालों पर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया गया है.