पटना. बिहार के मौसम में रविवार को बदलाव देखने को मिल सकता है. ठंडी हवाओं के प्रवाह बढ़ने से लोगों को उमस और गर्मी से कुछ दिनों तक थोड़ी राहत मिलेगी. इसके प्रभाव से पटना समेत 14 जिलों के अधिकतम तापमान में कमी आयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने से ट्रफ लाइन का प्रभाव बिहार में बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन के कारण अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, नालंदा, गया, जहानाबाद के एक या दो स्थानों पर बूंदा-बांदी हो सकती है. इस दौरान आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. अगले 24 घंटों में बिहार के दक्षिण मध्य व दक्षिण पूर्व भागों में गरज के साथ वज्रपात व हल्की वर्षा की संभावना है. इस दौरान बिहार के तापमान में भी कमी दर्ज की जायेगी. वहीं उत्तरी भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा.
शनिवार को 32.7 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं पटना के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों के दौरान 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार है.
बीते 24 घंटों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री, गया मेंदो डिग्री, नवादा में 2.9 डिग्री, औरंगाबाद में 0.7 डिग्री, डेहरी में 0.8 डिग्री, जीरादेई में 2.4 डिग्री, बेगूसगू राय में 0.1 डिग्री, शेखपुरा मेंचार डिग्री, जमुई में 3.7 डिग्री, बांका में 0.1 डिग्री, सबौर में 1.3 डिग्री, भागलपुर में 0.5 डिग्री, खगड़िया में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्जकी गई, जबकि बिहार के अन्य शहरों के अधिकतम तापमान मेंवृद्धि दर्ज की गयी है.