WPL 2023 UP W vs MI W Playing XI: महिला प्रीमियर लीग में रविवार (12 मार्च) को यूपी वारियर्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगी. इस मैच में जहां मुंबई की टीम जीत का चौका लगाने उतरेगी वहीं, यूपी की टीम भी अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी. बतौर कप्तान एलिसा हीली और हरमनप्रीत कौर आमने-सामने होंगी. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI और लाइव डिटेल्स.
डब्ल्यूपीएल 2023 का 10वां मुकाबला यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अभी तक अजेय है. मुंबई की टीम को लगातार तीन मैचों में जीत मिली है, वहीं यूपी की टीम ने तीन मैचों में दो जीत हासिल की है. जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं. यूपी की टीम इस मैच में अपने जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनातियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी जो मुश्किलें और बढ़ा सकती है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादातर जीत हासिल होती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.
Also Read: WPL 2023 Points Table: मुंबई की बराबरी पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, जानें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप देखा जा सकता है.
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक.
एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़.