Pakistan Super League, Lahore Qalandars vs Karachi Kings: पाकिस्तान सुपर लीग में आज 30वां मुकाबला खेला जाएगा. आज लाहौर क्लंदर्स का मुकाबला कराची किंग्स के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह जोरदार मुकाबला इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला होगा. एक ओर शाहीन अफरीदी की कप्तानी में उतरने वाली लाहौर क्लंदर्स अपने जीत के सिलसिले को बनाएं रखने उतरेगी. वहीं कराची किंग्स इस मुकाबले में अपना साख बचाने उतरेगी. ऐसे में इस मुकाबले से ठीक पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन.
लाहौर क्लंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. अबतक इस स्टेडियम में 4 मैच खेले गए हैं. जिसमें चारों मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है. इस मैच में हाईस्कोरिंग मैच भी हुए हैं. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
लाहौर क्लंदर्स अबतक पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. वह प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंची है. वहीं दूसरी ओर कराची किंग्स का प्रदर्शन इस साल काफी खराब रहा है. वह प्वाइंट्स टेबल पर भी आखिरी स्थान पर रही है. ऐसे में इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की लाहौर क्लंदर्स का पलड़ा कराची किंग्स पर भारी नजर आ रहा है. हालांकि अब यह मुकाबला किसके नाम होगा यह मैच के बाद ही पता चल सकेगा.
Also Read: IND vs AUS: रन लेने में हुई गड़बड़ तो केएस भरत पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में दिखाई आंखें, वीडियो वायरल
लाहौर कलंदर्स की संभावित प्लेइंग XI: शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), फखर जमां, कामरान गुलाम, अब्दुल्लाह शफीक, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), हुसैन तलत, सिकंदर रजा, डेविड वीजे, राशिद खान, हारिस रऊफ, जमान खान.
कराची किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: इमाद वसीम (कप्तान), एडम रॉसिंग्टन (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, तैय्यब ताहिर, शोएब मलिक, कासिम अकरम, जेम्स फुलर, आमेर यामीन, मोहम्मद आमिर, तबरेज शम्सी, मोहम्मद मूसा.