12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: इस साल रहेगा दो माह तक रहेगा सावन, बनेंगे 8 अद्भुत संयोग, सोमवारी को लेकर कंफ्यूजन करें दूर

Sawan 2023: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस बार दो मास का होगा. तीन माह बाद सावन की शुरुआत होगी. दो माह तक सावन पड़ने के कारण बाबा भोलेनाथ की भक्ति जमकर होगी. चार जुलाई से श्रावण की शुरुआत हो रही है, जो 31 अगस्त तक चलेगा. 59 दिन तक सावन का महीना होने से बाबा भोलेनाथ की पूजा विशेष रूप से होगी.

Sawan 2023: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस बार दो मास का होगा. तीन माह बाद सावन की शुरुआत होगी. दो माह तक सावन पड़ने के कारण बाबा भोलेनाथ की भक्ति जमकर होगी. चार जुलाई से श्रावण की शुरुआत हो रही है, जो 31 अगस्त तक चलेगा. 59 दिन तक सावन का महीना होने से बाबा भोलेनाथ की पूजा विशेष रूप से होगी.

सावन मास का पहला सोमवार 10 जुलाई को होगा, आठ सोमवार का है योग

सावन मास में अधिक मास यानि पुरुषोतम मास है. इस मास का विशेष महत्व होता है. पंडित राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि कई साल के बाद सावन मास में पुरुषोतम मास हो रहा है. इस कारण बाबा की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. भोलेनाथ के सभी महीनों में सबसे प्रिय श्रावण मास माना जाता है. अधिक मास के कारण इस साल सावन दो महीने का रहेगा. इसकी शुरुआत 4 जुलाई से होगी और 31 अगस्त को सावन समाप्त होगा. पुरुषोत्तम मास सावन में होने से कई पंडितों ने बताया कि इसमें भगवान भोले शंकर की पूजा विशेष रूप से की जाती है.

18 जुलाई से 1 अगस्त तक होगा पुरुषोत्तम मास

18 जुलाई से 1 अगस्त तक पुरुषोत्तम मास होगा. वहीं 4 से 17 जुलाई तक शुद्ध सावन कृष्ण पक्ष तथा 17 अगस्त से 31 अगस्त तक शुद्ध श्रावण शुक्ल पक्ष होगा. सावन महीना में पुरुषोत्तम मास के कारण दो माह रहने के कारण कांवरियों की भीड़ अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

Also Read: मां कामाख्या महोत्सव: पूर्णिया आएंगी गायिका अनुराधा पौडवाल, काशी के तर्ज पर होगी भव्य आरती, जानें कार्यक्रम
मेला तैयारी बचे समय में तेज करने की जरूरत

स्थानीय लोगो ने बताया कि दो मास सावन माह रहने से कांवरियों की भीड़ को देखते हुए मेला तैयारी शुरू करने की जरूरत है. प्रशासनिक तैयारी बचे तीन महीने में शुरू करने की जरूरत है. ताकि समय पूर्व बेहतर व्यवस्था हो सके. मेला तैयारी की प्रशासनिक बैठक के साथ धरातल पर कार्य शुरू होने से कांवरियों को अत्यधिक सुविधा होगी.

आठ सोमवार का बन रहा है योग

सावन मास का पहला सोमवार 10 जुलाई

दूसरा सोमवार 17 जुलाई

तीसरा सोमवार 24 जुलाई

चौथा सोमवार 31 जुलाई

पांचवा सोमवार 7 अगस्त

छठा सोमवार 14 अगस्त

सातवां सोमवार 21 अगस्त और

आठवां सोमवार 28 अगस्त को होगा.

रिपोर्ट: शुभंकर, सुलतानगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें