Harmanpreet Kaur-Harmanpreet Singh: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) हो या एफआईएच प्रो-लीग हॉकी रविवार को दोनों में ‘हरमनप्रीत’ का जलवा दिखा. डब्ल्यूपीएल 2023 में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस ने लगातार चौथी जीत दर्ज की. वहीं एफआइएच प्रो-लीग हॉकी में कप्तान हरमप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5-4 से पराजित किया.
मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 53 रन) और नैट साइवर ब्रंट (नाबाद 45 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी के दम पर रविवार को रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 15 गेंद रहते आठ विकेट से हरा कर लगातर चौथी जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 33 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा था. साइवर ब्रंट (31 गेंद में छह चौके और एक छक्के) ने छक्का जड़ कर टीम को जीत दिलायी.
इससे मुंबई की टीम 8 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है. यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स (छह अंक) की बराबरी करने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी, लेकिन कप्तान एलिसा हीली (58 रन) और तहलिया मैक्ग्रा (50 रन) के अर्धशतक भी उसे हार से नहीं बचा सके. हीली और मैकग्रा के बीच तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी से यूपी वारियर्स ने छह विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया.
मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आराम से जीत दर्ज की. यूपी वॉरियर्स ने तीसरे ओवर में शानदार मौका गंवा दिया, जब सिमरन शेख ने यास्तिका भाटिया (42 रन) का कैच छोड़ दिया.
वहीं, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने लय हासिल करते हुए रविवार को एफआइएच प्रो-लीग हॉकी के रोमांचक मुकाबले में हैट्रिक गोल कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-4 की यादगार जीत दिलायी. हरमनप्रीत ने मैच के 13वें, 14वें और 55वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोलकर टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत के लिए दो अन्य गोल जुगराज सिंह (17वां मिनट) और कार्ति सेल्वम (25वां मिनट) ने किये.
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेल्ट्ज जोशुआ (दूसरा मिनट), विलॉट क्य (42वां मिनट), स्टेंस बेन (52 वां मिनट), जाल्स्की अरन (56 वां मिनट) ने गोल दागे. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोशुआ के गोल से मैच के दूसरे मिनट में ही बढ़त कायम कर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को हतप्रभ कर दिया. टीम की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर तक कायम नहीं रहीं.
दिलप्रीत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की रक्षापंक्ति को भेद कर पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. हरमनप्रीत पहले प्रयास पर चूक गये, लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में कोई गलती नहीं की. इसके एक मिनट के बाद अभिषेक ने टीम के लिए पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और हरमनप्रीत ने उसे भी गोल में बदल कर भारत को आगे कर दिया. इससे पहले शुक्रवार को भारत ने विश्व चैम्पियन जर्मनी को 3-2 से हराया था.