Viral Video: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इस साल के ऑस्कर में “Best Original Song” का पुरस्कार जीतने के बाद, ‘नाटु नाटु’ गाने का चलन इस समय चरम पर है. 95वां अकादमी पुरस्कार हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुआ. जहां भारत ने इतिहास रचते हुए दो बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किये. जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद ये वीडियो चर्चा में हैं. दरसअसल एक ‘नाटू नाटू’ गाने पर दो अमेरिकी पुलिस अधिकारी मजेदा डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के वहां होली खेल रहे एक दूसरे को गुलाल लगा रहें है, इस दौरान दो पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद है और होली के रंग में रंगे लोग नाटू-नाटू गाने पर डांस कर रहे हैं.
https://twitter.com/Nenavat_Jagan/status/1634359257666846722
तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है. इससे पहले ‘नाटू नाटू’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे.