22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉम्पैक्ट फ्लिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं? Oppo Find N2 Flip साबित हो सकता है बेहतरीन ऑप्शन, जानें कैसे

अगर आप अपने लिए एक कॉम्पैक्ट फ्लिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Oppo Find N2 Flip को चेकआउट कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताएंगे जिस वजह से आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं.

Reasons To Consider Oppo Find N2 Flip Smartphone: स्मार्टफोन्स की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है. सभी लीडिंग स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां अलग अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हुए अपने नये प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार रही है. हाल ही में कॉम्पैक्ट फ्लिप स्मार्टफोन्स ने मार्केट में कदम रखा है. ये स्मार्टफोन्स देखने में तो खूबसूरत होते ही हैं. लेकिन, इमनें आपको फीचर्स भी काफी कमाल के और जबरदस्त मिल जाते हैं. ऐसे मेंअगर आप भी अपने लिए एक कॉम्पैक्ट फ्लिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Oppo Find N2 को जरूर चेकआउट कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें इस स्मार्टफोन की कीमत 89,999 रुपये रखी गयी है, और इसकी बिक्री 17 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर शुरू की जाएगी. आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं जिनकी वजह से यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

Oppo Find N2 Flip Design

Oppo Find N2 Flip का मुख्य आकर्षण इसका डिजाइन है. इस स्मार्टफोन में आपको डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट और स्लीक मिल जाता है, ऐसा होने की वजह से यह पॉकेटेबल, हल्का और पतला होने के साथ-साथ एक इजी-टू-एक्सेस कवर स्क्रीन प्रोवाइड करता है. इस स्मार्टफोन को कहीं भी ले जाना आसान हो जाता है. इस फोन में आज बाजार में मौजूद किसी भी फ्लिप फोन पर लगभग 3.26 इंच की सबसे बड़ी, सबसे विस्तृत और पूर्ण-दृश्य कवर स्क्रीन भी है, जो उपयोगकर्ता के लिए एक समय में 6 नोटिफिकेशन, मैसेजेस और अन्य ऑप्शंस को स्क्रॉल करना आसान बनाता है. पावरफुल होने के साथ-साथ ऑल-न्यू OPPO Find N2 Flip को कवर स्क्रीन के लिए नए इंटरएक्टिव पेट लाइव वॉलपेपर के साथ प्लेफुल होने के लिए भी जाना जाता है. आप इस स्मार्टफोन में गेमिंग के साथ ही मूवीज का भी आनंद उठा सकते हैं.

Also Read: Moto G73 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 8GB रैम जैसे फीचर्स से लोडेड, पाएं कीमत, स्पेक्स और ऑफर्स की डिटेल
मल्टी एंगल फ्लेक्स फॉर्म मोड

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने फोन से कॉन्फ़्रेंस कॉल पर होने के दौरान जरूरी नोट्स लिखना चाहते हैं या जब कोई आपके लिए ऐसा करने के लिए तैयार नहीं होता है तो आप खुद को क्लिक करना चाहते हैं. लेकिन, अब Oppo एक सोल्यूशन लेकर आया है जो ऐसा करना आसान बनाता है- Oppo Find N2 Flip पर आपको मल्टी-एंगल फ्लेक्स फॉर्म मोड भी देखने को मिल जाता है. यह फीचर इस डिवाइस को अनोखा बनता है क्योंकि यह स्क्रीन को ऑटोमैटिक रूप से दो भागों में डिवाइड कर देता है, यह स्मार्टफोन 45º और 110º के बीच अपनी पसंद का फोल्डिंग एंगल रखती है. स्क्रीन का ऊपरी आधा हिस्सा मुख्य रूप से प्रदर्शन उद्देश्यों के लिए आरक्षित है, और स्क्रीन के निचले आधे हिस्से को डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए एक्सेस मिलता है. आप इस स्मार्ट फीचर की मदद से वीडियो कॉल कर सकते हैं, अपने पसंदीदा कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं और स्वतंत्र रूप से फोटो भी क्लिक कर सकते हैं.

Hasselblad के साथ मिलकर बनाया गया कैमरा

OPPO Find N2 Flip में बड़ा Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 लेंस के साथ फ्लैगशिप 50 MP प्राइमरी कैमरा मिल जाता है, केवल यहीं नहीं इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 MP फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है. बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीर के लिए Sony IMX709 का RGBW पिक्सेल ऐरे भी दिया गया है. इन सभी फीचर्स की वजह से अब आप अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी, वीडियो और शॉट्स ले सकते हैं और इन्हें डिवाइस की कवर स्क्रीन के सामने आसानी से देखा सकते है. आप फ्लेक्स फॉर्म मोड के साथ हैंड्स-फ्री स्थिर शॉट्स क्लिक कर सकते हैं या सुंदर सेल्फी क्लिक करने के लिए वॉल्यूम बटन पर डबल-क्लिक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें