19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार टाइम बम मामला: मास्टरमाइंड जैकी गिरफ्तार, कोलकाता में मजदूर के वेश में रहता था, ऐसे दबोचा गया…

Muzaffarpur Time Bomb News: मुजफ्फरपुर के टाइम बम प्रकरण में मास्टरमाइंड जैकी को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार सीआइडी व कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने मिलकर जैकी को कोलकाता से गिरफ्तार किया. जो वेश बदलकर कोलकाता में रह रहा था.

Bihar Time Bomb News : मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के तीनकोठिया मोहल्ले से बरामद टाइमर लगे बम मामले में फरार अभियुक्त अहमद अली उर्फ जैकी को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार पुलिस की एसटीएफ और सीआइडी की संयुक्त विशेष टीम ने कोलकाता के हरे स्ट्रीट थाना क्षेत्र से जैकी को पकड़ा है. जैकी का भाई जावेद अहमद इस कांड में पहले से जेल में बंद है. जैकी एक माह से अधिक समय से कोलकाता में छिपा था. हालांकि, इस कांड में दोनों नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

मोबाइल नहीं रखता है जैकी..

जैकी को गिरफ्तार करने में सीआइडी और सेंट्रल एजेंसी को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वह मोबाइल नहीं रखता है. जावेद ने भी पूछताछ में जैकी का ऐसा नंबर बता दिया था, जो दो साल से बंद था. हालांकि कोलकाता में उसके कई रिश्तेदार होने की जानकारी पुलिस को थी.

मजदूर के वेश में रहता था जैकी

जैकी कोलकाता के बड़ा बाजार में मजदूर के वेश में कई दिनों से रह रहा था. मुजफ्फरपुर से फरार होने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार की मदद से वहां छिपा था. बड़ा बाजार के एक मकान से उसे पकड़ लिया गया और अदालत में पेश करने के बाद अब ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया गया.

बिहार पुलिस ने जाल बिछाया और पकड़ा गया जैकी

जैकी को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस ने जाल बिछाया. यह केस सीआईडी के पास जा चुका था. बिहार सीआइडी की टीम ने जैकी के संपर्क में रहने वाले उसके अन्य दोस्तों का फोन ट्रैक करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पता चला कि वह कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में छिपा है. अपना पहचान और हुलिया बदलकर वह एक बिल्डिंग में मजदूर बनकर छिपा था. इसके बाद बिहार पुलिस ने कोलकाता पुलिस की एसटीएफ के साथ मिलकर जैकी को दबोचा.

Also Read: दिल्ली का बंगला नंबर D-1088: तेजस्वी यादव ED के रडार पर कैसे चढ़े? जानिए इस चार मंजिले बंगले का पूरा विवाद…
टाइम बम मामला

पिछले माह 11 फरवरी को मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत तीनकोठिया मोहल्ले में मादक पदार्थ की गुप्त सूचना पर जावेद अहमद उर्फ सिंकू के किराये के घर में छापेमारी की गयी थी. इसमें मादक पदार्थ के साथ घड़ी लगा टाइमरयुक्त बम की तरह पदार्थ मिला था. इस मामले में तत्काल जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि उसका भाई जैकी फरार था. पुलिस तभी से उसके पीछे लगी थी. इस कांड को सीआइडी के हवाले कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें