Bihar Road Project: पटना और पूर्णिया के बीच अब सफर बेहद आसान होने वाला है. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे (Patna purnia expressway) के लिए डीपीआर की अनुमति मिल गयी है. बिहार का अपना पहला ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाइवे बनेगा और इसकी डीपीआर बनाने के लिए अब मंत्रालय ने एजेंसी तय कर लिया है. वैशाली जिले के बिदुपर के पास से पूर्णिया तक चकाचक सड़क बनेगी. जिसपर फर्राटा भरकर अब आप केवल 3 से 4 घंटे के सफर में पटना से पूर्णिया पहुंच जाएंगे.
पटना-पूर्णिया के बीच एक्सेस कंट्रोल वाले ग्रीन फील्ड फोर लेन सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कंसलटेंट नियुक्त कर दिए हैं. जिनके परामर्श पर अब इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. यह ग्रीनफील्ड सड़क 215 किलोमीटर लंबा बनेगा और इसका निर्माण भारतमाला फेज-2 प्रोजेक्ट (Bharatmala road project) के तहत होगा.
बताते चलें कि एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे का तात्पर्य उन सड़क से है जिसपर केवल एक दो जगहों पर ही ट्रैफिक के बीच में प्रवेश की इजाजत होती है. यह सड़क पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से शुरू होगी और समस्तीपुर के दलसिंहसराय, रोसड़ा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, उदाकिशुनगंज होते हुए पूर्णिया तक जाएगी.
Also Read: दिल्ली का बंगला नंबर D-1088: तेजस्वी यादव ED के रडार पर कैसे चढ़े? जानिए इस चार मंजिले बंगले का पूरा विवाद…
बता दें कि अभी पटना से पूर्णिया जाने के लिए दो रास्तों का विकल्प है. पटना से मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, अररिया होते हुए एक रूट से गाड़ियां पूर्णिया जाती हैं जो करीब 366 किलोमीटर पड़ता है. करीब 8 से 9 घंटे का यह सफर होता है.
वहीं अगर आप दूसरे रूट यानी पटना से मोकामा, बेगूसराय, खगड़िया से बिहपुर व नवगछिया होकर पूर्णिया जाते हैं तो 303 किलोमीटर की दूरी पड़ती है जो करीब 6 से 7 घंटे में तय की जाती है. अब नए सड़क पर केवल 215 किमी तक ये दूरी घटकर रह जाएगी और महज 3 से 4 घंटे के अंदर पटना से आप पूर्णिया पहुंच सकेंगे. इस सड़क के बनने से कई जिलों के लोगों को राहत मिलेगी.
Published By: Thakur Shaktilochan