12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: 13वीं सदी के मंदिर के मिले अवशेष

इनटैक की टीम ने जाजपुर जिले के पुरुषोत्तमपुर सासना गांव में की खोज. धनमंडल स्टेशन की रेलवे साइडिंग से महज कुछ दूरी पर पहाड़ी के निचले हिस्से में चार एकड़ क्षेत्र में बिखरे मिले हैं मंदिर के अवशेष.

ओडिशा में जाजपुर जिले के एक गांव में 13वीं सदी के एक मंदिर का आधार एवं अन्य पुरातात्विक अवशेष मिले हैं. इनटैक ने सोमवार को यहां जानकारी दी. उसने बताया कि जिले में बदचना प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर सासना गांव में धनमंडल स्टेशन की रेलवे साइडिंग से महज कुछ दूरी पर एक छोटी पहाड़ी के निचले हिस्से में चार एकड़ क्षेत्र में मंदिर के अवशेष बिखरे मिले हैं.

Also Read: Odisha News: ओडिशा में दो महीने में सामने आये एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 59 मामले

इस जगह का अध्ययन करने वाली इनटैक टीम के सदस्य दीपक कुमार नायक ने कहा कि ‘मूर्ति विज्ञान’ पर विचार करने पर ऐसा लगता है कि यह मंदिर 13वीं या 14वीं सदी में बना होगा. जब पूर्वी गंगा वंश का इस क्षेत्र पर शासन था. इसका (अवशेषों का) सबसे पहले स्थानीय धरोहर प्रेमी नरपति निहार सियाला ने पता लगाया. नायक ने कहा, कि अवशेष से एक विशाल मंदिर परिसर का भान होता है जो ढह गया.

Also Read: Odisha News: आज राजगांगपुर पहुंचेंगे 5टी सचिव वीके पांडियन, विशेष तोहफे की उम्मीद

लेकिन उसका आधार अब भी नजर आ रहा है. बड़ी-बड़ी शिलाएं, नक्काशीदार शिलास्तंभ, कुछ संगतराशी मूर्तियां वहां इधर-उधर बिखरी मिली हैं. भारतीय कला और सांस्कृतिक विरासत राष्ट्रीय न्यास (इनटैक) के तीन सदस्यीय दल ने इस स्थान का अध्ययन किया, जिसमें अनिल धीर, विश्वजीत मोहंती और नायक शामिल थे. जाजपुर प्राचीन काल में गुहेश्वरपताकार के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र में अलग-अलग कालखंडों में भौमकारों, सोमवामशीष, गंगा, सूर्यमवामशीष वंशों ने शासन किया और उनके शासनकाल में कला एवं वास्तुकला चरम पर थी. इस काल में कई सुंदर मंदिर बनाये गये थे.

Also Read: Odisha: बीजू पटनायक की जयंती पर सौगात, सीएम ने किया एक्सप्रेसवे और आर्थिक गलियारे का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें