12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Surya Gochar 2023: सूर्य करेंगे मीन राशि में गोचर, बिहार में इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जरूर करें ये उपाय

Surya Gochar 2023: पंचाग के अनुसार ग्रहों का गोचर करना यह प्राकृतिक रुप से स्वाभाविक है. ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य का संक्रांति एक महत्वपूर्ण गोचर होता है. इन गोचर का आम जीवन पर काफी प्रभाव देखा जाता है. गोचर के बाद भारतीय जलवायु में विशेषकर बिहार में इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा.

Surya Gochar 2023: पंचाग के अनुसार ग्रहों का गोचर करना यह प्राकृतिक रुप से स्वाभाविक है. ज्योतिष शास्त्र में भी सूर्य का संक्रांति एक महत्वपूर्ण गोचर होता है. इन गोचर का आम जीवन पर काफी प्रभाव देखा जाता है. गोचर के बाद भारतीय जलवायु में विशेषकर बिहार में इसका प्रभाव ज्यादा रहेगा. बता दें कि सूर्य के परिवर्तन से कई राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सूर्य का मीन राशि में गोचर से एक तो सूर्य वह भी देव की गुरु के राशि मीन जिसका अधिपत्य भगवान विष्णु स्वयं करते है. सूर्य और वृहस्पति ग्रह की मित्रता खूब जमती है. अगर दोनो की शुभ दृष्टि किसी भी जातक के कुंडली के शुभ भाव में पड़ रहा है समझिए वह जातक धन से परिपूर्ण तथा राजयोग भी देता है.

मीन राशि वालों को मिलेगा लाभ

मीन राशि गुरु का जल तत्व राशि है, वहीं सूर्य उग्र स्वभाव के है जिसे जातक शुभ होगा. सूर्य ग्रहों का मत्री है वही वृहस्पति ग्रहों का राजा है. सूर्य का प्रभाव काफी शक्तिशाली रहता है. सूर्य के गोचर के बाद हिमालय के पठारी इलाको में ज्यादा प्रभावित करेगा. गोचर के बाद दिन में गर्मी बढ़ जाएगी, बिन मौसम वर्षा होगी. खाद्य पदार्थ के भाव में रुकावट दिखाई देगा लेकिन फल तथा सुखी सब्जी जैसे मटर के भाव, आलू के भाव में बढ़ोतरी देखा जा सकता है. तेलहन के फसल अनुकूल नहीं हो पाएगा जिस इसके भाव में वृद्धि होगी, समुंद्र के तटीय क्षेत्र में तूफान के साथ हल्की वर्षा हो सकती है, आम बोल-चाल की भाषा में सूर्य को गतिशील भी कहते है. इनकी गति ही पूरे ग्रह को ऊर्जा प्राप्त होती है.

कुंडली में उच्च का सूर्य बनाता है अधिकारी

कुंडली में सूर्य उच्च का हो जातक उचाधिकारी बनता है सूर्य के द्वारा सरकार का गठन होता है लेकीन इस गोचर के बाद कई राजनीतिक पार्टी एक दुसरे के साथ विलय कर लेंगे, कई लोगो का नए मंत्री का प्रभार मिलेगा. तथा कई मंत्री का कुर्सी जा सकती है. मीन राशि में सूर्य का गोचर पिता, के साथ सम्बंध ठीक रहेगा आपको मान-सम्मान, इज्जत, आरोग, धन अधिकार सब कुछ सूर्य ही देता है जीवन को महान बनाता है. यह कुंडली में पंचम भाव को दर्शाते है जो लोग संतान की इच्छा रख रहे है उनका मनोरथ पूर्ण होगा.

Also Read: मां कामाख्या महोत्सव: पूर्णिया आएंगी गायिका अनुराधा पौडवाल, काशी के तर्ज पर होगी भव्य आरती, जानें कार्यक्रम
आइये जानते है सूर्य कब कर रहे गोचर

15 मार्च 2023 दिन बुधवार समय 06 :47 सुबह कुम्भ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगे.

उपाय :

जिन लोगो का सूर्य खराब है वह नित्य सूर्य भगवान को तांबे के लोटे में जल में लाल फुल डालकर भगवान भास्कर को जल दे, साथ में इस मंत्र को पढ़े.

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर.

हर रोज आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ अवश्‍य करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें