नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख का असर भारत के सर्राफा बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. आलम यह कि पिछले दो दिनों में चांदी करीब 3750 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है. वहीं, सोना भी करीब 1450 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इससे पहले, सोमवार को सोने का भाव 970 रुपये की तेजी के साथ सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 2,150 रुपये के उछाल के साथ 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पहले, सोमवार को चांदी की कीमत 1,600 रुपये उछलकर 63,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 480 रुपये की तेजी के साथ 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,909 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी का भाव मजबूती के साथ 20.80 डॉलर प्रति औंस रहा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका के दो क्षेत्रीय बैंकों के लड़खड़ाने के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में कुछ कम आक्रामक रुख अपनाये जाने की उम्मीद से सोने की कीमतें 1,900 डॉलर के महत्वपूर्ण स्तर के आसपास बनी हुई है.
सटोरियों की ओर से मजबूत हाजिर मांग में ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 19 रुपये बढ़कर 57,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 19 रुपये यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 57,661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,492 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 1,916.70 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Also Read: Gold Price : दिल्ली के सर्राफा बाजार में बढ़ी सोना की चमक, चांदी में उछाल, जानें आज का ताजा भाव
वायदा बाजार में सोना के साथ-साथ सटोरियों ने मंगलवार को चांदी के कारोबार में भी अपने सौदों का आकार बढ़ा दिया, जिससे चांदी की कीमत 98 रुपये की तेजी के साथ 66,750 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 98 रुपये यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 66,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 12,971 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू हाजिर बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. वहीं, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 21.91 डॉलर प्रति औंस रह गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.