14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म, पांच प्रस्ताव पारित

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की तरफ से पांच प्रस्ताव पारित गए हैं. इस मौके पर चिराग पासवान ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोजपा (रा) का गौरव बढ़ाने वाले विधायकों को भी सम्मानित किया

पटना. दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी की तरफ से पांच प्रस्ताव पारित गए हैं. जिन्हें उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि-मत से पारित किया. इस मौके पर चिराग पासवान ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोजपा (रा) का गौरव बढ़ाने वाले विधायकों को भी सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया. बैठक को संबोधित करते हुए चिराग ने पार्टी में युवाओं को तरजीह देते हुए युवा परिषद के गठन की बात को प्रमुखता से कही.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पारित प्रस्ताव

  • दलितों के महान नेता पद्मभूषण श्री रामविलास पासवान जी की याद में बिहार की राजधानी पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा, पुस्तकालय एवं दलित विश्वविद्यालय की स्थापना एवं उन्हें भारत रत्न की उपाधि देकर सम्मानित किये जाने का प्रस्ताव रखा गया.

  • हाल के दिनों में दलितों और अल्पसंख्यकों को टारगेट करने और उन्हें जान से मारने की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई है. पार्टी केंद्र सरकार से इन मामलों का राष्ट्रीय स्तर पर संज्ञान लिए जाने की भी मांग की है.

  • बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और यहां अराजक तत्वों का राज कायम हो गया है.आम जनता की कौन कहे पुलिस तक भयभीत है, जबकि अपराधी भयमुक्त होकर खुलेआम घूम रहे हैं. बिहार सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ करे. बिहार के बाहर बिहारियों के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र और राज्य सरकार.

  • बिहार के बाहर जाकर छोटी-मोटी नौकरी करने वाले बिहारी मजदूरों पर अन्य प्रदेशों में हो रहे हमलों पर पार्टी गहरी चिंता व्यक्त करती है और केंद्र व राज्य सरकारों से यह मांग करती है कि वह बिहार के लोगों के जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

  • वर्तमान समय में बिहार में शराब से संबंधित मामलों में तीन से चार लाख कैदी विभिन्न जेलों में बंद हैं. इनमें से ज्यादातर दलित वर्ग से आते हैं. विचाराधीन कैदियों के मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए.

बिहार से ये हुए शामिल 

पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और प्रदेश के नेता राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव इंदु कश्यप, राष्ट्रीय सचिव अनिल कुमार पासवान, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, हुलास पांडे, वेद प्रकाश पांडे, संजय रविदास प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व प्रत्याशी और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें