Mallikarjun Kharge News: विदेश में राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान को लेकर बीजेपी द्वारा मांगे गए माफीनामे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि माफीनामा मांगने वालों से मैं एक सवाल पूछता हूं. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने 5-6 देशों में जाकर हमारे देश के लोगों को अपमानित किया और कहा कि हिंदुस्तान में पैदा होना एक बहुत बड़ा पाप है. इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि हम उनसे पूछेंगे कि आप इतने देशों में गए और यहां के लोगों की संस्कृति एवं मानवता का अपमान किया. राहुल गांधी ने तो सिर्फ लोकतंत्र पर बात की. जब लोग बहस में जाते हैं तो वे अपनी राय रखते हैं.
I'd like to ask a question to the people demanding an apology (from Rahul Gandhi). PM Modi went to 5-6 countries & humiliated the people of our country & said that being born in India is a sin. Freedom of expression & speech is being weakened. People speaking the truth are being… pic.twitter.com/9tAzcI1sFT
— ANI (@ANI) March 15, 2023
बताते चलें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे से भारत लौट आए है. संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. वहीं, राहुल गांधी के लंदन में बयानों को लेकर देश में सत्ता पक्ष के नेता लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया, जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी ने ये खेद व्यक्त किया कि क्यों विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा नहीं बोलतीं. उनका द्वेष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भारत के प्रति द्वेष में तब्दील हो चुका है. स्मृति ईरानी ने कहा, मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि आपने जाकर विदेश में कहा कि आपको भारत की किसी यूनिवर्सिटी में जाकर बोलने का अधिकार नहीं है.