Astrology, Emotional Zodiac Signs: हर व्यक्ति का स्वभाव दूसरे से अलग होता है. कुछ लोग हंसमुख एवं खुले मिजाज के होते हैं तो वहीं कुछ लोग बहुत ही गुस्सैल, कुछ लोग खुले मिजाज के होते हैं तो कुछ लोग बेहद ही शांत और गंभीर होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का जिक्र किया है जो बहुत भावुक और संवेदनशील होती हैं. हद से ज्यादा भावुक होना इनके लिए मुसीबत भी बन जाता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
अगर आप कभी किसी वृष राशि के साथ रिश्ते में हैं, तो आप जरूर ये जानते होंगे कि वे आपके लिए कितने समर्पित और प्यार करने वाले होते हैं. वे अपने रिश्ते के लिए काफी वफादार होते हैं इसलिए ब्रेकअप के बाद भी वे आपके जीवन से बाहर नहीं निकल पाते.
कर्क राशि चंद्र ग्रह के स्वामित्व वाली राशि है। चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है। इस राशि के लोग बेहद ही भावुक होते हैं। ये लोग अपने साथी और स्वयं से जुड़े लोगों का बहुत ध्यान रखते हैं और उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं लेकिन ये हर छोटी बात को लेकर परेशान और दुखी हो जाते हैं
सिंह राशि के जातकों को काफी भावुक माना जाता है. ये दूसरों को खुश कर खुद को दुख पहुंचा लेते हैं. सिंह राशि वाले अपने रिश्ते को पूरे दिल से निभाते हैं. इन लोगों झूठे और धोखेबाज लोग पसंद नहीं आते हैं. अगर कोई अपना इनसे छल करता है तो ये बुरी तरह आहत होते हैं.
मीन राशि के जातक खुद को चाहे कितना भी सख्त और मजबूत दिखाने की कोशिश करें लेकिन वे अंदर से बहुत नरम दिल वाले होते हैं. उन्हें छोटी-छोटी बातें भी दुखी कर देती हैं लेकिन बड़े दुखों को भी वे हंसते-हंसते सह जाते हैं.