12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक लखेंद्र रौशन का निलंबन BJP को मंजूर नहीं, बिहार विधानसभा से लेकर राजभवन तक किया प्रदर्शन

भाजपा ने बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. विधायक लखेंद्र रौशन के निलंबन का विरोध कर रही भाजपा ने सदन के बाहर जमकर नारेबारी की और राजभवन मार्च किया. भाजपा लखेंद्र रौशन के निलंबन को वापस करने की मांग कर रही है.

बिहार विधानसभा में बुधवार को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने रही. अपने विधायक लखेंद्र रौशन को निलंबित किए जाने का भाजपा ने विरोध किया और विधानसभा की कार्यवाही का बुधवार को बहिष्कार कर दिया. सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. वहीं अपना विरोध जताते हुए बीजेपी विधायकों ने राजभवन मार्च भी किया. बीजेपी अपने विधायक का निलंबन वापस करने की मांग करती रही.

विधायक लखेंद्र रौशन निलंबित

पातेपुर के विधायक लखेंद्र रौशन को विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. सदन के अंदर उनके अभद्र आचरण को लेकर ये कार्रवाई की गयी थी.मंगलवार को भाजपा विधायक लखेंद्र रौशन के द्वारा माइक्रोफोन तोड़ने की घटना ने तूल पकड़ा था और अध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की गयी थी.

विधायक का तर्क

विधायक का इस मामले में अपना तर्क है. उनका कहना है कि माइक्रोफोन ख़राब था और वह उसे ठीक कर रहे थे जिससे वह बाहर आ गया. वहीं निलंबन को लेकर भाजपा ने दलित कार्ड खेला और इस घटना को एक “दलित” के उत्पीड़न के रूप में पेश करने की कोशिश की.बुधवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी ने कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. पोर्टिको में नारेबाजी की गयी और राजभवन मार्च किया गया.

Also Read: लालू यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती को मिली जमानत, जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ी राहत
विधानसभा अध्यक्ष की इच्छा

वहीं सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष ने इच्छा जताई कि विपक्ष मंगलवार की घटना पर खेद प्रकट करके सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले. वहीं सदन में ससंदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी इच्छा जताई की विपक्ष के नहीं रहने पर सदन सूना लगता है. उन्हें यहां आना चाहिए. लेकिन विधायक के निलंबन के विरोध में भाजपा सदस्य विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते हुए खड़े रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें