पश्चिमी सिंहभूम, रवि कुमार : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनिया गांव में बुधवार की अहले सुबह आग तापने के दौरान 5 वर्षीय बच्ची झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची की इलाज को लेकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.
कैसे घटी यह घटना
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत भरनिया गांव निवासी स्वर्गीय जय राम सरदार की 5 वर्षीय बच्ची गुरुवारी सरदार बुधवार की सुबह उठकर आंगन में आग ताप रही थी. इस दौरान उसके फ्रॉक में आग लग गई. जिससे बच्ची पूरी तरह झुलस गई. आनन-फानन में परिजनों ने घायल बच्ची को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि आग की चपेट में आने से 40 प्रतिशत बच्ची झुलस गई है. जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस में बच्ची को सदर अस्पताल में चाईबासा ले गए.