21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा हाइवा की चपेट में, हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर गेतलातु (गौतम ग्रीन सिटी के सामने) निवासी राजेंद्र प्रसाद अपने पोती को बोर्ड एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसा इतना भीषण था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

रजनीकान्त पांडे, रांची. रांची में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक दसवीं की छात्रा जो बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी उसकी एक सड़क हादसे में मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर गेतलातु (गौतम ग्रीन सिटी के सामने) निवासी राजेंद्र प्रसाद अपने पोती को बोर्ड एग्जाम दिलाने ले जा रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गये. हादसा इतना भीषण था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

रिम्स में चल रहा है राजेंद्र प्रसाद का इलाज

मिली जानकारी के अनुसार पोती आज अपनी बोर्ड की परीक्षा देने अपने दादा के साथ जा रही थी. इसी दौरान रांची-रामगढ़ हाइवे पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने गाड़ी को टक्कर मार दी और बच्ची जिसका नाम सिमरन बताया जा रहा है, की मौके पर ही मौत हो गयी और दादा को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. राजेंद्र प्रसाद की स्थिति अभी स्थिर है और खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

सिमरन के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना में

बता दें कि सिमरन के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना में हैं और होली की छुट्टी बिता कर हाल ही में गये हैं. राजेंद्र प्रसाद के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और मुहल्ले में मातम पसरा है. वहीं परिवालों को बच्ची के पिता के आने का इंतजार है. घर के लोग बता दें रहे है कि कल ही सिमरन अपनी एक सहेली से बात करते हुए बता रही थी कि बोर्ड की परीक्षा में अब केवल दो ही दिन बचे हुए है, एग्जाम खत्म होते ही हमलोग पार्टी करेंगे.

बालू ढुलाई करने वाली ट्रॉली की चपेट में

लेकिन, किसी को क्या पता था कि बुधवार को एग्जाम देने जानेवाली सिमरन फिर कभी घर लौट कर नहीं आयेगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालू ढुलाई करने वाली ट्रॉली की चपेट में आने से यह दुर्घटना घटी है. फिलहाल सिमरन का शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया यह भी जा रहा है कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें