बिहार के बेगूसराय जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के एकंबा बहियार में गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई. गन्ने के खेत में लगी आग को बुझाने के दौरान एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक वृद्ध की पहचान एकम्बा गांव निवासी 80 वर्षीय लखिन्द्र यादव के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृतक भैंस चराने बहियार में गये थे. इसी दौरान गांव के ही रामजपो साह के गन्ने के खेत में आचानक आग लग गई. बहियार में काम कर रहे लोगों ने आग पर काबू पाने के लिये खेत की ओर दौड़े. इस दौरान भैंस चरा रहे लखिन्द्र यादव भी आग बुझाने के लिये गन्ने की खेत की ओर गये.
बताया जाता है कि अत्यधिक आग की तपिश और तेज धूप के कारण वह झुलस गये और तत्काल उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की सुचना मिलते ही छौड़ाही ओपीध्यक्ष पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग बुझाने के क्रम में वृद्ध बुरी तरह से झुलस गये,और बेहोश हो गये. वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तक उक्त वृद्ध दम तोड़ दिया.
Also Read: बिहार बोर्ड के इंटर के परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कैसे करें रिजल्ट चेक
गौरतलब है कि गन्ने की खेत में लगी आग को बुझाने के क्रम में यह हादसा हुआ है. वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.