16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Liquor Scam: ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी KCR की बेटी के कविता, भेजे दस्तावेज

ईडी कार्यालय में बिताए गए नौ घंटों के दौरान उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया, जो इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हैं. पिल्लई कथित रूप से कविता और इस मामले में आरोपी कुछ लोगों से करीबी संबंध रखते हैं.

दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से संबंधित धनशोधन मामले में बीआरएस की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगी. उन्होंने ईडी के पास दस्तावेज भेज दिये हैं. ईडी ने उन्होंने पहले दौर की पूछताछ के बाद 16 मार्च को फिर से बुलाया था. इधर ईडी पूछताछ से पहले हैदराबाद में BRS-BJP के बीच पोस्टर वॉर जारी है. पोस्टरों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को एक अपराधी और ‘वांटेड’ के रूप में दिखाया गया है.

के कविता से 9 घंटे पूछताछ कर चुकी है ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितता से संबंधित धनशोधन मामले में 11 मार्च को कविता से नौ घंटे पूछताछ की थी.

हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया कविता का सामना

ईडी कार्यालय में बिताए गए नौ घंटों के दौरान उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया, जो इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हैं. पिल्लई कथित रूप से कविता और इस मामले में आरोपी कुछ लोगों से करीबी संबंध रखते हैं. उन्होंने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कविता का बयान दर्ज किया गया.

ईडी ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया था

मालूम हो ईडी ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने लंबे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को संसद के बजट सत्र में पारित कराने की मांग को लेकर अनशन में शामिल होने के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण नयी तारीख देने का अनुरोध किया था.

Also Read: Delhi Liquor Scam: केसीआर की बेटी कविता को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम राहत देने से किया इनकार

कविता ने कहा, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया

के कविता ने हाल में कहा था कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि भाजपा को तेलंगाना में ‘पिछले दरवाजे से प्रवेश’ नहीं मिल सका.

क्या है कविता पर आरोप

हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई ‘रॉबिन डिस्टिलरीज एलएलपी’ नामक कंपनी में साझेदार हैं. ईडी ने दावा किया कि यह कंपनी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद सदस्य के कविता और अन्य से जुड़े कथित शराब कार्टल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व करती है. आरोप है कि ‘साउथ ग्रुप’ ने अब निरस्त कर दी गयी दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 के तहत राष्ट्रीय राजधानी के बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को करीब 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

दिल्ली आबकारी मामले में अबतक 12 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

ईडी ने इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आप नेता मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दिल्ली सरकार की शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए 2021-22 की आबकारी नीति से उद्यमियों को सांठगांठ करने का अवसर दिया गया तथा कुछ डीलरों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर घूस दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें