पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चचेरे भाई नागेंद्र राय के खिलाफ पटना के थाने में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. एक बिल्डर से 2 करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में उनपर लगाया है. दानापुर थाने के एसएचओ केपी सिंह ने बताया कि सुभ शौर्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नितिन कुमार ने 13 मार्च को थाने में शिकायत की थी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. नागेंद्र राय पर पहले से ही छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनको गिरफ्तार भी किया किया गया था. 2017 में दर्ज डराने-धमकाने के मामले में अभी वो जमानत पर रिहा हैं.
प्राथमिकी के अनुसार, नितिन कुमार का कहना है कि 11 मार्च को राजधानी पटना में दानापुर-खगौल रोड पर पुलिस के मौजूदगी में सरकारी अमीन से अपनी जमीन की नपाई करवा रहे थे. पुलिस के जाते ही नागेंद्र राय वहां पहुंचे. उन्होंने अपनी पिस्तौल तान दी और पैसे नहीं देने के कारण नितिन कुमार के भाई की पिटाई की. नितिन कुमार ने कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया. बाद में उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी है.
नितिन कुमार ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर यादव का बेटा नागेंद्र राय अपने 20-25 हथियार बंद गुंडों के साथ हथियार लहराते और एयर फायरिंग करते हुए पहुंचा और बिना रंगदारी दिए काम शुरू करने की बात कहते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी क्रम में कई राउंड गोलियां भी चलीं. फायरिंग में दो साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वो किसी तरह वहां से जान बचा कर भाग निकले. उन्होंने दावा किया कि वो अपने मोबाइल में घटना का कुछ फुटेज रिकार्ड कर लिया है.
इसबीच, नागेंद्र राय ने भी जमीन के मालिक सुभाष चंद्र राय (73) के खिलाफ उनसे कथित रूप से 5 लाख की उगाही करने की कोशिश करने के लिए क्रॉस-शिकायत दर्ज करायी है. इस पूरे मामले में सिटी एसपी (पश्चिम) राजेश कुमार ने कहा कि हमें दोनों शिकायतें मिली हैं और जांच चल रही है. यह पूरा विवाद पटना के 40 डिसमिल जमीन के एक प्लॉट से जुड़ा हुआ है. जिस जमीन के लिए ये विवाद हुआ उस जमीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बतायी जा रही है. ये जमीन दानापुर थाने के तहत सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन जाने वाले रास्ते में पड़ता है.