20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में रामनवमी पर सुरक्षा रहेगी कड़ी, 1500 अतिरिक्त पुलिस बल होंगे तैनात

रामनवमी के मौके पर पटना की थाना पुलिस के अलावा सुरक्षा के मध्यनजर 15 सौ अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. खास कर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर व उसके इर्द-गिर्द के इलाकों में बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया जायेगा.

पटना. 30 मार्च को रामनवमी को लेकर पटना जिले में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी. पटना की थाना पुलिस के अलावा सुरक्षा के मध्यनजर 15 सौ अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. खास कर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर व उसके इर्द-गिर्द के इलाकों में बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया जायेगा.

डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया

गुरुवार को पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में रामनवमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में भाग लिया. इसमें श्री महावीर स्थान न्यास समिति, शोभायात्रा अभिनंदन समितियों और पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल थे.

नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया

सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में श्री महावीर स्थान न्यास समिति, महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल भी माैजूद थे. इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल के सुझाव पर जिला प्रशासन की तरफ से नगर दंडाधिकारी, पटना पुलिस की तरफ से डीएसपी (विधि-व्यवस्था) और पटना नगर निगम द्वारा नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया.

Also Read: बेगूसराय में दो साल के बच्चे पर कोरोना फैलाने का दर्ज हुआ था केस, अब बेल के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रही मां

पटना में एक लाख पांच हजार छोटे-बड़े झंडे लगाये जायेंगे

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर वर्षों से हिंदू आस्था का केंद्र रहा है और जन जागृति के उद्देश्य से महावीर मंदिर रामनवमी के मौके पर पूरे शहर में लगभग एक लाख पांच हजार छोटे-बड़े झंडे लगाये जायेंगे. साथ ही चंदन नगर, कोलकाता के कलाकार द्वारा डाकबंगला चौराहे की ओर आने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर आकर्षक तोरण द्वार बनाये जायेंगे. यह जानकारी गुरुवार को श्री श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह और बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन ने संयुक्त रूप से दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें