12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: सैफ अंडर-17 महिला भारतीय टीम में झारखंड की सात महिला फुटबॉलर शामिल

SAIF under-17 Championship: सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. इसमें झारखंड की सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

Jharkhand Sports: 18 से 29 मार्च तक होनेवाली सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने गुरुवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें झारखंड की सात फुटबॉलर शामिल हैं. इनमें चार फुटबॉलर जेएसएसपीएस रांची की प्रशिक्षु है, जबकि तीन फुटबॉलर आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गुमला की हैं. बता दें कि टीम चयन के लिए इंदौर में 21-22 फरवरी को ट्रायल का आयोजन किया गया था. ट्रायल में देश भर से 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

झारखंड की इन सात खिलाड़ियों का चयन

टीम में झारखंड की जिन सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें विकसित बाड़ा (डिफेंडर, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गुमला-संत पैट्रिक विद्यालय), निशिमा कुमारी (डिफेंडर, जेएसएसपीएस), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड, जेएसएसपीएस), अनिषा उरांव (गोलकीपर, जेएसएसपीएस), शाउलिना डांग (मिडफील्डर, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गुमला-संत पैट्रिक विद्यालय), शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड, आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गुमला-संत पैट्रिक विद्यालय) और ललिता बोयपाई (मिडफील्डर, जेएसएसपीएस) शामिल हैं.

Also Read: IND vs AUS ODI Live Streaming: आज से शुरू होगी वनडे की जंग, यहां जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें