17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर पंजाब में घमासान, अमृतपाल के साथ ही गौंडर गैंग ने जानें क्या कुछ कहा…

Lawrence Bishnoi Interview: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर खुद को खालिस्तानी कहने वाले अमृतपाल सिंह ने कहा कि सरकारें तो सिखों के खून की दुश्मन हैं, बाकी लोग जो मर्जी करते रहें.

Lawrence Bishnoi Interview: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर पंजाब में घमासान मचा है. खुद को खालिस्तानी कहने वाले अमृतपाल सिंह ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारें तो सिखों के खून की दुश्मन हैं, बाकी लोग जो मर्जी करते रहें. अमृतपाल सिंह ने कहा कि वे तो लारेंस को मंत्री भी बना सकती हैं. ऐसा भिंडरांवाला के समय में भी हुआ था.

खालसा के पास हथियारों की कमी नहीं: अमृतपाल सिंह

इसके साथ ही, अमृतपाल सिंह ने उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि सिखों से भेदभाव होता आया है और होता रहेगा. नौजवानों से गुजारिश है कि वे पंथ के लिए काम करें और करते रहें. अमृतपाल सिंह ने कहा कि हमें पंथ और पंजाब की रक्षा करनी है. किसी के पीछे लग कर अपनों के खून का दुश्मन नहीं बनना, जैसा सिद्धू मूसेवाला मामले में हुआ. इसके अलावा, अमृतपाल सिंह ने कहा कि खालसा के पास हथियारों की कमी नहीं है. अंगरक्षकों के हथियारों के लाइसेंस रद्द होने के मामले में कहा, खालसा के पास हथियार बहुत हैं. असलहा कहीं नहीं जाएगा. अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा कि वह जल्द ही बंदी सिखों की रिहाई के लिए लगाए गए मोर्चे में भी जाएगा.

गौंडर गैंग ने भी दी धमकी

वहीं, लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद अब गौंडर गैंग ने भी धमकी दी है. गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर पंजाबी में पोस्ट डाला गया है, जिसमें लिखा है कि लॉरेंस और गोल्डी दगाबाज हैं. लॉरेंस कौन होता है जो खालिस्तान बनने नहीं देगा. गैंगस्टरों ने लिखा कि लॉरेंस जेल में बैठकर बातें कर रहा है, अगर दम है तो बाहर आकर हमसे लड़े. गोल्डी बदमाश बन रहा है, लेकिन उससे अपने भाई की मौत का बदला तक लिया नहीं गया, वैसे तुम लोग दाउद बनते हो. गौंडर गैंग ने पोस्ट में साथ ही लिखा है, लॉरेंस तेरा भी पता है कि तू कितना बड़ा बदमाश है, जब विक्की गौंडर जिंदा था तो तुम घर से बाहर निकलने से भी डरते थे. अब तुम बड़े बदमाश बन रहे हो. अंदर बैठकर फुकीर मार रहे हो, हिम्मत है तो बाहर आओ. जिस दिन हमारे हाथ आ गया, उस दिन या तो भगवान को पता क्या होगा या हमें. ज्यादा बातें न कर, तुझे मौत बहुत मुश्किल से आनी है.

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद जेल से 4 मोबाइल बरामद

इधर, लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद बठिंडा जेल प्रशासन सख्त हो गया है. जेल में चेकिंग के दौरान चार अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं, सुरक्षा को लेकर एक बार फिर जेल प्रशासन सवालों के घेरे में है. बताते चलें कि हाल ही में एक निजी चैनल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू किया है. जब यह इंटरव्यू सामने आया, उस समय बिश्नोई बठिंडा की सेंट्रल जेल में बंद था. ऐसे में लॉरेंस के इस इंटरव्यू से पंजाब की राजनीति और पुलिस में बवाल मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें