21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘लोकसभा के कामकाज को म्यूट कर दिया गया’, कांग्रेस ने लगाया ये गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझपर जो आरोप लगाये गये हैं उसका जवाब मैं पहले संसद में देना चाहता हूं. आज संसद में राहुल गांधी को लेकर जोरदार हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाये हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा ब्रिटेन में दिये गये बयान को लेदकर बवाल जारी है. मामले पर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस क्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि लोकसभा में जब राहुल गांधी के बोलने की मांग की जा रही थी तो लोकसभा के कामकाज को ही म्यूट कर दिया गया. क्या भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की व्यवस्था बना चुकी है? उन्होंने कहा कि जनता के पैसे जिसने लूटे, जिस अदाणी से प्रधानमंत्री मोदी के संबंध हैं, जिसके बारे में राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाया था, उसका जवाब सरकार क्यों नहीं देती?

लोकसभा के कामकाज को म्यूट करने का मामला छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उठाया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वे परेशान थे कि राहुल गांधी जी ने क्यों कहा कि विपक्षी सदस्यों के माइक बंद कर दिये जाते हैं. आज तो लोकसभा ही म्यूट कर दिया गया…. और क्या सबूत चाहिए!! #ना_बोलूंगा_ना_बोलने_दूंगा…ये ट्वीट सीएम बघेल ने कांग्रेस के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर वॉल पर लिखा कि नारे लगे – राहुल जी को बोलने दो… बोलने दो.. बोलने दो…फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया…ये लोकतंत्र है?

राहुल गांधी ने दूसरे देशों से हस्तक्षेप को नहीं कहा

इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के एक बयान को लेकर संसद में जारी गतिरोध के बीच शुक्रवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने किसी भी तरह से भारतीय लोकतंत्र में दूसरे देशों के हस्तक्षेप करने की मांग नहीं की है और उनकी टिप्पणियों में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे देश विरोधी कहा जाए. लोकसभा सदस्य थरूर ने ‘इंडिया टुडे कॉनक्लेव’ में यह भी कहा कि देश और संसद के सामने कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं तथा ऐसे में ‘ये सब तू-तू, मैं-मैं’ छोड़कर समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.


राहुल गांधी ने क्या कहा

राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चार मंत्रियों ने मुझपर आरोप लगाये हैं. इसपर मैं अपनी बात रखना चाहता हूं. मुझपर जो आरोप लगाये गये हैं उसका जवाब मैं पहले संसद में देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैंने पीएम मोदी और अदाणी के रिश्ते पर सवाल उठाये, मेरे भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटाया गया. मोदी सरकार अदाणी मामले से डरी हुई है. प्रधानमंत्री कई सवालों से बच रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें