पटना एयरपोर्ट पर नौ सेल्फ चेक इन प्वाइंट की सेवा शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही पहले से कार्यरत तीन सेल्फ चेक इन प्वाइंट को बंद कर दिया गया है, क्योंकि ये पुरानी तकनीक पर आधारित होने के कारण अब उतना कार्यक्षम नहीं रह गये थे. नये सेल्फ चेक इन प्वाइंट पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा हैं, क्योंकि यहां यात्री खुद खड़े होकर अपनी सुरक्षा जांच करवा सकते हैं और उन्हें चेक इन के दौरान सुरक्षा जांच के लिए लगने वाली लंबी लाइन से इसके बाद निजात मिल जायेगी.
एक मिनट में हो जाती सुरक्षा जांच
नये सेल्फ चेक इन प्वाइंट पर खड़े होने से वहां लगे स्कैनर एक मिनट में सामने खड़े आदमी के पूरे शरीर को स्कैन कर लेते हैं और कोई आपत्तिजनक चीज नहीं होने पर उसे सिक्युरिटी क्लीयरेंस दे देते हैं. वहीं, किसी तरह का आपत्तिजनक चीज मौजूद होने पर उसकी जानकारी सिस्टम सॉफ्टवेयर को तुरंत देते हैं.
12 से 16 हजार यात्री करते हर दिन यात्रा
पटना एयरपोर्ट से आजकल सामान्य दिनों में 12-13 हजार यात्री हर दिन आ-जा रहे हैं . इनमें सात-आठ हजार जाने वालों की और पांच -छह हजार आने वालों की संख्या रहती है. रविवार और छुट्टी के दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ कर 16 हजार तक पहुंच जाती है, जिनमें जाने वालों की संख्या नौ से 10 हजार और आने वालों की संख्या छह से सात हजार तक होती है. सेल्फ चेक इन काउंटर की संख्या बढ़ने से पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों को हर दिन सुविधा होगी.
सुरक्षा जांच में फंसने से नहीं छुटेगी फ्लाइट, समय की होगी बचत
पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में बड़े बदलाव से यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी. सुरक्षा जांच में फंसने के कारण उनकी फ्लाइट अब नहीं छुटेगी. इसके साथ ही, सुरक्षा जांच के लिए उन्हें घंटों पहले घर से नहीं निकलना पड़ेगा.