Bihar: भागलपुर से भलजोर (हंसडीहा) के बीच पहले फेज में ढाका मोड़ तक फोरलेन बनाने के लिए मिनिस्ट्री के सेंट्रल फाइनेंसियल एडवाइजी कमेटी ने राशि को स्वीकृति दे दी है. फोरलेन 915.17 करोड़ की राशि से बनेगी. इसके प्रति किलोमीटर सड़क बनाने पर 24.21 करोड़ लागत आयेगी. सबकुछ ठीक ठाक रहा, तो अगस्त में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. प्रथम चरण में बनने वाली एनएच 133ई का पिछले माह में ही डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) एनएच विभाग ने फ्रूप एडिटिंग कर मुख्य अभियंता को भेज दिया था. मुख्य अभियंता ने भी डीपीआर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली को सौंप दिया था. दूसरे चरण में बनने वाली सड़क का डीपीआर भी जल्द सौप दिया जायेगा.
एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्वीकृत राशि में पेड़ की कटाई, शिफ्टिंग और जीएसटी आदि भी शामिल है. एनएच विभाग के अधिकारी ने अनुसार अप्रैल में इस सड़क बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए निविदा की जायेगी. चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर जारी किया जायेगा और फोरलेन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.
Also Read: गंगा पर 14.52 किमी का शेरपुल-दिघवारा सिक्सलेन पुल 2026 में बनकर होगा तैयार, इस इलाके के लोगों की खुलेगी किस्मत
भागलपुर-हंसडीहा के बीच फोरलेन का निर्माण बिहार-झारखंड सीमा तक होगा. पहले फेज में ढाका मोड़ तक सड़क बनेगी. दूसरे फेज में इसका निर्माण ढाकामोड़ से भलजोर तक होगा. झारखंड सरकार यानी, वहां के एनएच विभाग द्वारा आगे फोरलेन का निर्माण कराया जायेगा.
जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई के तहत थ्री स्माल ए की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है. अधिग्रहण की जानेवाली जमीन व मौजा को चिह्नित किया जा चुका है. जल्द ही थ्री-कैपिटल एक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. भू-अर्जन विभाग को एनएच विभाग से फाइल मिल गयी है. कुछ जगहों में ही भू-अर्जन की कार्रवाई होगी. 98 हेक्टेयर फोरलेन सड़क बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण होगा.
– 22 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क बनेगी जबकि, वर्तमान में यह सात मीटर चौड़ी है.
-फोरलेन सड़क में तीन मीटर डिवाइडर होगा.
-दो मीटर सोल्डर बनना है.
-ढाकामोड़ के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होना है.
-श्याम बाजार के पास पुराने पुल को तोड़कर नये पुल का निर्माण होगा.
-घुमावदार टू लेन टूटा पुल को तोड़ कर सीधा फोरलेन पुल का निर्माण होना है.
-भागलपुर से झारखंड सीमा के बीच 45 पुल-पुलिया व कलवर्ट बनने हैं.
-सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा.
-पर्यावरण की दृष्टिकोण से सड़क के दोनों ओर पौधरोपण होना है.
-अलकतरा-गिट्टी की सड़क बनेगी.