19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के खेलगांव चौराहा पर लगेंगे PVC स्पीड ब्रेकर, ADG ने की पहल

खेलगांव चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त करने, वाहनों की ओवर स्पीडिंग व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पीवीसी स्पीड ब्रेकर लगाने और खेलगांव चौराहा के मिडिल में एक बेहतर ट्रैफिक पोस्ट बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

खेलगांव चौराहा से ओरमांझी तक और मुरली पुल से बाबा चौक तक के विभिन्न ब्लैक स्पॉट का शुक्रवार को ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमां ने टीम के साथ बारीक मुआयना किया. इस संबंध में प्रभात खबर ने 17 मार्च के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए एडीजी अभियान सह रोड सेफ्टी के स्टेट नोडल अधिकारी संजय आंनदराव लाठकर ने ट्रैफिक एसपी को कार्रवाई का निर्देश दिया था. एसपी ने देखा कि हर स्पॉट पर किन कारणों से सड़क दुर्घटना होती है. घटना का समय क्या होता है व कैसे वाहनों के कारण हादसे ज्यादा होते हैं. वहीं ब्लैक स्पॉट पर सुधार के लिए उठाये जा सकनेवाले कदमों को लेकर भी विमर्श किया. जिससे हादसों पर रोक लग सके.

टाटीसिलवे से विकास तक निर्माणाधीन रिंग रोड का निरीक्षण

ट्रैफिक एसपी ने खेलगांव से मुरली पुल के रास्ते टाटीसिलवे होते हुए विकास तक रिंग रोड का भी मुआयना किया. इसके पीछे मकसद यह था कि ओरमांझी ब्लॉक चौक से खेलगांव और यहां से टाटीसिलवे तक बड़े वाहनों के दबाव को कम करने में रिंग रोड का किस तरह से उपयोग किया जा सके. निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक एसपी ने पाया कि खेलगांव चौराहा पर लगा सिग्नल खराब है. वहीं सिग्नल सही स्थान पर भी नहीं लगा है. खेलगांव से कोकर आने और बूटी मोड़ से खेलगांव जाने के क्रम में सड़क पर बना ट्रैफिक पोस्ट भी सही जगह पर नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने साथ गये रोड सेफ्टी से जुड़े कर्मी को खेलगांव चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त करने, वाहनों की ओवर स्पीडिंग व दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पीवीसी स्पीड ब्रेकर लगाने और खेलगांव चौराहा के मिडिल में एक बेहतर ट्रैफिक पोस्ट बनाने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

ट्रैफिक पोस्ट बनाने का निर्देश

ट्रैफिक एसपी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जानेवाले रास्ते में बाबा चौक के समीप भी ट्रैफिक पोस्ट बनाने और वहां पर रात साढ़े आठ बजे से साढ़े 10 बजे तक पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो को दिया. इसके बाद टाटीसिलवे रोड में खटंगा बस्ती जानेवाले मुहाने पर प्लास्टिक ब्रेकर लगाने का भी निर्देश दिया. वहीं खेलगांव चौराहा से खेलगांव थाना के बीच में कुछ जगहों पर साइन ऐज बोर्ड और वाहनों की गति पर लगाम लगाने के लिए प्लास्टिक ब्रेकर लगाने की जरूरत बतायी. विकास से बीआइटी चौक और फिर वहां से बूटी मोड़ तक तक जगह-जगह पीवीसी स्पीड ब्रेकर व साइन ऐज लगाने का भी निर्देश दिया.

विकास रिंग रोड चौराहा की व्यवस्था मजबूत करें

ट्रैफिक एसपी ने हाइवे निर्माण में लगी एजेंसी से संपर्क कर विकास रिंग रोड चौराहा की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रोड सेफ्टी से जुड़े कर्मी को प्लान तैयार करने के लिए कहा. वहीं जहां-जहां स्पीड ब्रेकर, रंबल स्ट्रीप, लाइट, सिग्नल व साइन ऐज की जरूरत है, वहां का प्रस्ताव भेजने का निर्देश सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, खेलगांव थाना प्रभारी मनोज महतो और बीआइटी थाना प्रभारी सुमित कुमार को दिया. मुआयना के दौरान ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: रांची के इन जगहों पर साढ़े 14 माह में हुई 53 सड़क दुर्घटना, 43 लोगों की गयी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें