19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 7: कौन है गुलतेशम खान, जो एकता कपूर के शो में बनेंगे ‘नाग’, नागिन संग करेंगे रोमांस

Naagin 7: एकता कपूर का पॉपुलर सुपरनैचुरल नागिन 7 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब खबर है कि इस सीरियल का मेन लीड यानी नाग फाइनल हो गया है. बता दें कि नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.

Naagin 7: एकता कपूर का पॉपुलर शो नागिन 6 जल्द ही ऑफएयर होने वाला है. इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और प्रतीक सहजपाल ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. अब खबर है कि नागिन 7 के लिए स्टारकास्ट की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 7 के लिए एकता को नाग मिल गया है. ये नाग टीवी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा है. बता दें कि बिग बॉस के एक एपिसोड में एकता नागिन 7 के लिए ऑडिशन लेती नजर आई. उन्होंने घरवालों से एक्टिंग भी करवाई और कहा कि उन्होंने अपनीनागिन फाइनल कर ली है. सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी या सुम्बुल तौकीर खान में से कोई एक अभिनेत्री नजर आ सकती है. हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है.

ये हैंडसम हंक आएंगे नजर

दरअसल नागिन सीरियल को फॉलो करने वाले कई फैन पेज ने मेन लीड को लेकर कई तरह की अपडेट्स साझा की है. इसी में से एक पोस्ट में बताया गया कि एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ के लिए एक्टर गुलतेशम को फाइनल किया है. वह लीड नाग के तौर पर शो में नजर आएंगे. नागिन 7 से पहले, गुलतेशम खान को कलर्स के नए अलौकिक फंतासी शो तेरे इश्क में घायल में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख अभिनीत एक नकारात्मक चरित्र के रूप में पेश किया गया. गुलतेशम खान कुमकुम भाग्य, जीत गई तो पिया मोरे, ये रिश्ता क्या कहलाता है, और शौर्य और अनोखी की कहानी जैसे कई टेलीविजन शो में नजर आ चुके हैं.

गुलतेशम खान के बारे में

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे और दिल्ली में पले-बढ़े गुलेशाम खान ने दिल्ली में अपनी शिक्षा पूरी की और मुंबई आने से पहले दिल्ली थिएटर सर्किट में कई नाटकों में अभिनय किया. शुरुआत में, ऐसी खबरें थीं कि सुम्बुल तौकीर खान या प्रियंका चाहर चौधरी, जो दोनों बिग बॉस 16 में भाग ले चुके हैं, नागिन 7 का नेतृत्व करेंगे, लेकिन अब यह अफवाह है कि एकता कपूर अपने शो के लिए एक नया चेहरा लॉन्च करने की सोच रही हैं. बता दें कि शो में अबतक नागिन के किरदार में मौनी रॉय, सुरभि चंदना, निया शर्मा, अदा खान, सुरभि ज्योति, हिना खान, अनिता हस्सनंदनी जैसी हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी है.

Also Read: प्रियंका चाहर चौधरी ने शॉर्ट ड्रेस में गिराईं हुस्न की बिजलियां, हॉट फोटोज देख क्लीन बोल्ड हुए फैंस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें