लखनऊ . समाजवादी पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में आज से शुरू हो गई. इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव व रामगोपाल यादव समेत पार्टी के तमाम सदस्य और पदाधिकारी पहुंच गए हैं. सपा की ये बैठक दो दिन चलेगी. जिसमें इस साल के अंत में तीन हिंदी भाषी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों व आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की नीतियों और रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बीजेपी के खिलाफ नए गठबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी.
समाजवादी पार्टी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बनने के बाद कोलकाता में ये बैठक हो रही है, इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों समेत तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे. पार्टी की यह राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में 11 साल के अंतराल के बाद हो रही है. इससे पहले, समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव पिछली बैठक की अध्यक्षता करने के लिए कोलकाता पहुंचे थे.
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि हम इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों और फिर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक के बाद पार्टी एक राजनीतिक संकल्प भी पारित करेगी. गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और समाजवादी पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मिलकर लड़ने पर शुक्रवार को सहमति व्यक्त कर दी थी और कांग्रेस को ऐसे किसी भी गठबंधन से बाहर रखने की बात कही थी. नंदा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से आगे कहा कि हम लोगों के तरफ से यह फैसला किया गया है कि तृणमूल और सपा भाजपा का मिलकर मुकाबला करेंगी. दोनों दल कांग्रेस से भी दूरी बनाए रखेंगे.
Also Read: पीएम किसान सम्मान निधि की जिन किसानों की अटकी है 13वीं किस्त तो करें ये काम, एक झटके में आ जाएगा पूरा पैसा
आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के साथ समान दूरी बनाए रखने की नीति का पालन कर रही है. कांग्रेस 2024 में अपनी भूमिका की तलाश कर रही है. सबको मिलकर काम करना है. केसीआर, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एमके स्टालिन सभी गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रयास के सफल होने की पूरी उम्मीद है.