20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: जमीन विवाद गोलीकांड में 2 शूटर समेत 12 को पुलिस ने भेजा जेल, 2 पिस्टल समेत गोलियां जब्त

पुलिस ने दोनों शूटर सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से 9 एमएम का एक पिस्टल एवं चार गोली, 7.65 एमएम का एक पिस्टल एवं दो गोली, दो बाइक एवं 13 मोबाइल जब्त किया गया है. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी.

नामकुम (रांची) राजेश वर्मा. रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत केतारी बागान में जमीन विवाद में हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार दो शूटर सहित 12 लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी. छापामारी दल में एएसपी मुमल राजपुरोहित, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक एसएन तिवारी, पुअनि रवि केशरी, पुअनि मनोज कुमार,सअनि चंद्रनाथ उरांव एवं पुलिस बल शामिल थे.

जमीन विवाद में हुई थी फायरिंग

एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित ने बताया कि खाता नंबर 239, प्लॉट संख्या 1184 की 1.44 एकड़ भुईहरी पहनाई जमीन है, जो खतियान में रंजीत पाहन के वंशज सोमरा पाहन के नाम से दर्ज है एवं बकब्जे सूरज खलखो लिखा है. जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा है. जो न्यायालय में लंबित है. जमीन पर रंजीत पाहन द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसे सन्नी आकाश खलखो द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके खिलाफ रंजीत ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रंजीत द्वारा दोबारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी स्टे के बाद रुकवा दिया गया. शुक्रवार को ग्रेस खलखो द्वारा अपने 50-60 समर्थकों के साथ उस जमीन पर जाकर निर्माण कार्य को तोड़ा जा रहा था. इसी बीच रंजीत के समर्थकों से झड़प हो गई. दोनों ओर से फायरिंग की गई, जिसमें रंजीत की तरफ से आए शूटर प्रवेश कुमार एवं सुरज साहू की फायरिंग में राहुल नाग एवं अशीष सिंह के पैर में गोली लगी.

Also Read: धनबाद में बनेगा साइंस पार्क व रवींद्र ऑडिटोरियम, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की घोषणा

दोनों शूटर समेत 12 को जेल

प्राथमिकी पर पुलिस ने दोनों शूटर सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के पास से 9 एमएम का एक पिस्टल एवं चार गोली, 7.65 एमएम का एक पिस्टल एवं दो गोली, दो बाइक एवं 13 मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार लोगों में प्रवेश कुमार ( स्व ओमप्रकाश राम), रवि सिन्हा उर्फ रौशन (स्व संजय सिन्हा, दोनों हरमू रोड निवासी), सूरज कुमार साहू उर्फ गोलू ( दीपक साहू ), सुनील मुंडा ( राजकुमार मुंडा, पिस्का मोड़ निवासी ),विनोद कुमार राम उर्फ कारु ( गणेश राम),रोहन सिंह (अजीत सिंह, दोनों देवी मंडप रोड़ हेसल), विजय टोप्पो( गोपाल उरांव),शुभम कुमार ( शंकर यादव, दोनों मधुकम ), मनीष उर्फ़ मोनू कुमार गिरी (उमेश गिरी गाड़ी खाना चौक),समीर बा (मोरेल बा , सिमडेगा, वर्तमान पता लालपुर), आलोक कुल्लू( मोहन कुल्लू, कोलेबिरा, वर्तमान पता लालपुर), प्रकाश कुमार ( कालेश्वर कॉलेज, बीआईटी मेसरा) शामिल हैं.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से गिरा पारा, वज्रपात से 3 पशुओं की मौत, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें