11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में रामनवमी पूजा 30 मार्च को, 31 को निकलेगा जुलूस, अखाड़ा पूजा का हुआ आयोजन

आयोजन समिति के नयन नायक ने बताया कि रामनवमी की पूजा 30 (गुरुवार) मार्च को होगी, जबकि जुलूस 31 मार्च (शुक्रवार) को निकाली जायेगी. जुलूस निकालने के साथ साथ करतब (खेल) दिखाये जायेंगे. रामनवमी के मौके पर लाठी के साथ साथ तलवार, भाला, बनाटी, फरसा आदि औजारों से करतब दिखाया जायेगा.

खरसावां में रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर खरसावां के तलसाही स्थित हनुमान मंदिर में अखाड़ा पूजा का आयोजन किया गया. बजरंगबली मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गयी. इसके साथ ही रामनवमी जुलूस की तैयारी को लेकर अभ्यास शुरु किया गया. बताया गया कि डंका बाजा के थाप पर रामनवमी तक नियमित रुप से अभ्यास किया जायेगा.

आयोजन समिति के नयन नायक ने बताया कि रामनवमी की पूजा 30 (गुरुवार) मार्च को होगी, जबकि जुलूस 31 मार्च (शुक्रवार) को निकाली जायेगी. जुलूस निकालने के साथ साथ करतब (खेल) दिखाये जायेंगे. रामनवमी के मौके पर लाठी के साथ साथ तलवार, भाला, बनाटी, फरसा आदि औजारों से करतब दिखाया जायेगा.

Also Read: PHOTOS: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.. खरसावां के आकर्षणी माता के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़

खरसावां में तलसाही, कुम्हारसाही व बेहरासाही अखाड़ा द्वारा रामनवमी जुलूस निकाला जाता है. कुम्हारसाही व बेहरासाही में भी रामनवमी जुलूस की तैयारी शुरु कर दी गयी है. आखाड़ा पूजा में बड़ी संख्या नयन नायक, राकेश विषेय, लिकु नायक, कान्हा पात्र, लखिंद्र नायक, बुलबुल बेहरा, राजीव विषेय, राजू पाणी, गौरांग सतपथी आदि मौजूद रहे.

Also Read: Jharkhand: मेगा हेल्थ कैंप से पहले सरायकेला-खरसावां में गूंज रहा ‘अबुअ: बुगिन होड़मो’, जानें क्यों

खरसावां में 60 के दशक में शुरु हुआ रामनवमी का जुलूस

बताया जाता है कि खरसावां में रामनवमी का जुलूस निकालने की परंपरा 60 के दशक में शुरू हुई. इसके बाद हर वर्ष यहां रामनवमी का जुलूस पुरे उत्साह के साथ निकलती है. रामनवमी के दौरान कई हैरतंगेज करतब दिखाये जाते है. खरसावां के में रामनवमी का जुलूस पुरे शहरी का परिक्रमा करते हुए चांदनी चौक के पास समाप्त होती है. इधर रामनवमी को लेकर मंदिरों को रंग रौंगन भी किया जायेगा. दूसरी ओर खरसावां के करीब 50 से अधिक स्थानों पर स्थापित हनुमान मंदिरों में रामनवमी की पूजा की जायेगी. इसकी भी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें