22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: एटीएस ने पांच बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, महिला भारत में कराती थी घुसपैठ, ऐसे हुआ खुलासा…

आगरा: एटीएस को आगरा में कई बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली. इसक बाद एटीएस ने सूचना के आधार पर थाना ताजगंज के तोरा चौकी क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी, जिसमें ताजगंज पुलिस के संयुक्त अभियान के साथ 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया.

Agra: ताजनगरी में एटीएस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने गोपनीय जानकारी के आधार पर आगरा में पहचान छुपाकर रह रहे इन पांचों लोगों को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह लोग बांग्लादेश से भारत में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश कर आए थे. इन्हें ताजगंज थाना के तोरा चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

​ताजगंज के तोरा इलाके से किए गए गिरफ्तार

एटीएस को आगरा में कई बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध रूप से रहने की जानकारी मिली. इसक बाद एटीएस ने सूचना के आधार पर थाना ताजगंज के तोरा चौकी क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी, जिसमें ताजगंज पुलिस के संयुक्त अभियान के साथ 5 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया. इनके नाम तीन पुरुष 65 वर्षीय इब्राहिम शेख, 35 वर्षीय राजू शेख, 36 वर्षीय अजीजुर गाजी और दो महिलाएं 35 वर्षीय जन्नत आरा बेगम पत्नी अजीजुर और 36 वर्षीय मुक्ता शेख पत्नी राजू शेख शामिल हैं. इन सभी लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में प्रवेश करने और रहने का आरोप है. इनके खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा संख्या 228/2023 धारा 467, 468, 471, 120 बी और 14 विदेशी अधिनियम 1946 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जन्नत आरा इस तरह करती थी काम

बांग्लादेशी इब्राहिम सिकंदरा थाना क्षेत्र के बोदला पुल के पास नगर निगम की खाली जमीन पर अवैध झुग्गी बनाकर रहता था. अजीजुर गाजी लगभग तीन साल पहले अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर भारत आया था. इसी तरह राजू शेख, मुक्ता शेख और जन्नत आरा छुपकर आगरा में रह रहे थे और कबाड़ बीनने का काम करते थे. जांच पड़ताल में सामने आया कि जन्नत आरा बेगम पत्नी अजीजुर गाजी ने 2022 में बांग्लादेशी पासपोर्ट बनवाया था. यह बांग्लादेशियों को बॉर्डर पार कराने का काम करती है और बिना पासपोर्ट धारक चारों आरोपियों को जन्नत आरा ने बांग्लादेश से बॉर्डर पार करवाया था.

Also Read: UP Weather Forecast: मौसम के बदले मिजाज से गर्मी के तेवर ढीले, आगरा सहित अन्य स्थानों में रविवार को भी बारिश
इस तरह खुला राज और हुई धड़पकड़

एटीएस के मुताबिक जन्नत आरा 17 मार्च को आगरा जेल में बंद इब्राहिम के बेटे परवेज, बेटी रहीमा और अपने भाई हसन से मिलने गई थी. मुलाकात के लिए उसने अपने पासपोर्ट की प्रति जमा कराई जिससे वह जांच एजेंसियों की नजरों में आ गयी. एटीएस ने दो आधार कार्ड, बांग्लादेश की आईडी, कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट आदि बरामद किया है.

सिकंदरा में पहले पकड़े जा चुके हैं 28 बांग्लादेशी

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सिकंदरा क्षेत्र में 28 बांग्लादेशी और पकड़े गए थे. यह लोग भी झुग्गी झोपड़ियों में रहते थे और कबाड़ बीनने का काम करते थे. वहीं ताजा मामले में पकड़े गए पांच बांग्लादेशियों से एटीएस को दो फर्जी आधार कार्ड, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट की छाया प्रति, चार मोबाइल फोन, एक रेलवे टिकट, एक बांग्लादेशी आईडी आदि बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें