13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: इस रेलवे स्टेशन पर ₹10 में मिलेगी होटल जैसी सुविधा, एसी से लेकर फ्री WiFi भी, जानें पूरी बात

Indian Railways: भारतीय रेल के द्वारा लोगों को रेलवे और स्टेशन परिसर में विश्वस्तरीय सेवा देने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है. कई स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब केवल ₹10 प्रतिघंटे में होटल जैसी सुविधा मिलेगी.

Indian Railways: भारतीय रेल के द्वारा लोगों को रेलवे और स्टेशन परिसर में विश्वस्तरीय सेवा देने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है. कई स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में बताया जा रहा है कि पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब केवल 10 रुपये प्रतिघंटे में होटल जैसी सुविधा मिलेगी. रेलवे स्टेशन पर प्रतिक्षा कर रहे लोग अगल भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं तो वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यहां यात्रियों को एसी रूम के साथ फ्री वाई-फाई की भी सुविधा मिलेगी.

बड़े शहरों के स्टेशन की तरह होगा विकसित

पूर्णिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने कहा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता एवं अन्य सिटी के तर्ज पर पूर्णिया रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है. यहां यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय को विकसित कर विश्वस्तरीय सुविधा दी जा रही है. यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों से लंबे समय से मांग थी कि प्रतीक्षालय को अन्य राज्यों के बड़े स्टेशनों की तर्ज पर अत्याधुनिक और सुविधा संपन्न बना गया है. यात्री एक शहर में किसी काम से एक दिन के लिए आ रहे हैं तो इस वेटिंग रूम का इस्तेमाल करके ट्रेन से उतर फ्रेस होकर अपना काम करने जा सकते हैं.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: आज शाम आएगा बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट! इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

क्या मिलेगी यात्रियों को सुविधा

रेलवे के द्वारा पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर तैयार किये जा रहे इस अत्याधुनिक प्रतीक्षालय में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इसमें विशेष रुप से फ्री वाई-फाई, एयरकंडीशनर, सोफा, कुर्सी, टीवी, बाथरूम, कैंटिन की सुविधा भी मिलेगी. अगर कोई बीमार भी प्रतीक्षालय में रूके तो भी उसे परेशानी नहीं होगी. रेलवे के चिकित्सक के द्वारा उसे तुरंत दवाई और सहायता उपलब्ध कराया जाएगा. पूर्णिया रेलवे स्टेशन पर ये वेटिंग रूम एक मार्च से चालू हो गया है. यहां यात्री घंटों तक इंतजार कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें