16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृतपाल सिंह की तलाश जारी, बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा- पंजाब की बदनामी का असर पूरे देश पर पड़ेगा

Amritpal Singh News: पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया है. जिसको लेकर पंजाब में सियासत तेज हो गई है.

Amritpal Singh News: खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया है. जिसको लेकर पंजाब में सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब में आज जो कुछ हो रहा है, वह सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) की वजह से हो रहा है. सुनील जाखड़ ने भगवंत मान पर सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि पंजाब के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने वाला एक स्थानीय स्तर का गैंगस्टर राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रहा है.

पंजाब की बदनामी का असर पूरे देश पर पड़ेगा

बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की कमजोरी के कारण पंजाब में अलगाववादियों को आतंकवादी संगठनों से ज्यादा तवज्जो मिल रही है. उन्होंने कहा कि G20 दुनिया के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और उनके सामने अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब की बदनामी हो रही है तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा. जो ऑपरेशन बिना किसी ताकत और दिखावे के हो सकता था, वो आज पूरे देश के सामने हो रहा है.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर पंजाब पुलिस ने कही ये बात

वहीं, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर जालंधर के सीपी केएस चहल ने कहा, करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. हमने एक नंबर बरामद किया है. हथियार और 2 कार जब्त की हैं. अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. कानून व्यवस्था बनी रहेगी. पंजाब पुलिस ने जालंधर में अमृतपाल सिंह द्वारा बच कर निकलने के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें