22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zwigato BO Collection Day 2: दूसरे दिन भी कपिल शर्मा की ज्विगाटो का हाल बुरा, हुई सिर्फ इतनी कमाई

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 62 लाख रुपये है. उन्होंने साझा किया कि यह फिल्म की पहले दिन की कमाई से थोड़ी ज्यादा है. फिल्म को तीसरे दिन एक चमत्कारी टर्नअराउंड/जंप करने की आवश्यकता है.

नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ज्विगाटो दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. कपिल शर्मा की फिल्म कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रीमियर और सकारात्मक समीक्षा प्राप्त करने के बाद ज्विगाटो इसी शुक्रवार को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन चौंकाने वाले थे लेकिन दूसरे दिन इसमें 44.19 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. फिर भी फिल्म का कलेक्शन बहुत खास नहीं रहा.

दो दिन में कमाए बस इतने करोड़

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी कि फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 62 लाख रुपये है. उन्होंने साझा किया कि यह फिल्म की पहले दिन की कमाई से थोड़ी ज्यादा है. फिल्म को तीसरे दिन एक चमत्कारी टर्नअराउंड/जंप करने की आवश्यकता है. दो दिन की कमाई जोड़कर ज्विगाटो का कुल कलेक्शन 1.05 करोड़ रुपये हो गया है. नंदिता दास के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म है और यह सिर्फ 409 स्क्रीनों पर हिट हुई थी.


ऐसी है ज्विगाटो की कहानी

2017 में रिलीज हुई फिरंगी के बाद से ज्विगाटो कपिल की मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म है. इसकी कहानी मानस (कपिल शर्मा द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कारखाने में अपनी नौकरी खो देने के बाद एक फूड डिलीवरी मैन के रूप में गुज़ारा करने की कोशिश करता है. मानस 5 सदस्यों के परिवार का एकमात्र कमाने वाला है, जिसमें उसकी पत्नी प्रतिमा (शाहाना गोस्वामी द्वारा अभिनीत), उनके दो बच्चे और बीमार मां हैं. फिल्म मजदूर वर्ग के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर केंद्रित है.

Also Read: ऐश्वर्या राय संग इस फिल्म में नजर आनेवाले थे सनी देओल, निभाते विलेन का किरदार, 1 साल बाद ही हो गई डिब्बाबंद
कपिल ने एक्टिंग में की है शानदार मेहनत

अभिनय की बात करें कपिल शर्मा ने अपने पॉपुलर इमेज से बिल्कुल अलग छवि पेश की है.कपिल शर्मा का बॉडी लैंग्वेज, चेहरे का हाव सभी में उनकी मेहनत दिखती है बस थोड़ी कसर भाषा की रह गयी है. शाहना गोस्वामी एक बार फिर अपने किरदार में रच -बस गयी है. जिस सहजता के साथ उन्होने परदे पर प्रतिमा के किरदार को जिया है. उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें