14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सांसदों ने लगाए ‘राहुल गांधी माफी मांगो’ के नारे, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा और राज्यसभा में सत्तापक्ष और विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई. बीजेपी के सदस्यों ने राहुल गांधी से उनके बयान लिए माफी मांग करते हुए नारेबाजी की तो विपक्षी सदस्यों ने jpc की मांग को लेकर नारे लगाए.

सत्तापक्ष और विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सोमवार को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो कुछ ही मिनट में स्थगित करना करना पड़ा. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया, तो विपक्ष ने जेपीसी की मांग की.

सत्तापक्ष और विपक्षी सांसदों का सदन में भारी हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा में सत्तापक्ष और विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने राहुल गांधी से उनके बयान लिए माफी मांग करते हुए नारेबाजी की तो विपक्षी सदस्यों ने जेपीसी की मांग को लेकर नारे लगाए. कांग्रेस सदस्यों ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियो के उनसे जानकारी मांगने से जुड़े विषय को लेकर भी नारेबाजी की.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन चलने देने की अपील की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से शोर-शराबा बंद करने और सदन चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, प्रश्नकाल के बाद आपको (विपक्षी सदस्य) पर्याप्त मौका दूंगा. प्रश्नकाल चलने दें. जो भी सदस्य नियमों और प्रक्रिया के तहत नोटिस देंगे उन्हें बोलने का अवसर दूंगा. आपसे आग्रह है कि सदन चलने दें. बिरला ने यह भी कहा, सदन आपका है, सबको बोलने का अधिकार है। नियमों के तहत आपको मौका मिलेगा.

Also Read: पीएम मोदी और ममता बनर्जी में हुआ राहुल गांधी की छवि खराब करने का सौदा, अधीर रंजन चौधरी का गंभीर आरोप

लगातार पांचवें दिन सदन की कार्यवाही बाधित

सोमवार से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लगातार पांच दिनों तक लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही बाधित रही और अन्य कामकाज नहीं हो सके.

अगर JPC उठाई गई तो बीजेपी का नकाब उतर जाएगा : कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, जेपीसी से क्यों डरती है बीजेपी? अगर JPC उठाई गई तो बीजेपी का नकाब उतर जाएगा और ऊपर से नीचे तक उन सभी का पर्दाफाश हो जाएगा जिन्होंने मध्यवर्ग और गरीबों का हक छीनकर अदाणी की तिजोरी भरी थी. उन्होंने कहा, 13 मार्च से जो ड्रामा चल रहा है, वो बिना पीएम के इशारे के नहीं हो सकता. आज एक बार फिर संसद को चलने नहीं दिया गया. हम क्या मांग रहे हैं? आजादी के बाद सबसे बड़े घोटाले की सिर्फ एक जेपीसी जांच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें