Bihar Board 12th Result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम 2023 कभी भी घोषित की जा सकती है. छात्र अपना स्कोर biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 से पहले रिजल्ट घोषित करने की तारीख की घोषणा करने वाला है. आज इंटर रिजल्ट जारी किये जाने के डेट की घोषणा की जा सकती है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 20 मार्च या 21 मार्च को जारी किया जायेगा. मुल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि इस संबंध में अभी तो कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया गया है.
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट एसएमएस से चेक करने के लिए ‘BIHAR12’ टाइप करें और अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करके 56263 नंबर पर भेज सकते हैं.
-
biharboardonline.bihar.gov.in
-
inter23.biharboardonline.com
-
biharboardonline.com
-
secondary.biharboardonline.com
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर ‘Bihar Board 12th Result 2023’ लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकेंगे.
बीएसईबी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं. इस साल, बिहार में इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा के लिए 13.18 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 123 केंद्रों पर 69,44,777 कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था.