karnataka election 2023 : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश के दौरे पर थे. यहां बेलगावी में युवाक्रांति समावेश में बेरोजगार युवाओं के लिए पार्टी के चौथे चुनावी वादे – युवानिधि का अनावरण राहुल गांधी के द्वारा किया गया. आपको बता दें कि चुनावी राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी का कर्नाटक का यह पहला दौरा है.
कांग्रेस पार्टी की मानें तो, यदि पार्टी सत्ता में आती है तो युवनिधि योजना को कर्नाटक में तुरंत लागू करने का काम किया जाएगा. योजना की बात करें तो इसमें दो साल तक स्नातक डिग्री वाले बेरोजगार युवाओं को हर महीने सरकार 3000 रुपये देगी. वहीं कर्नाटक में डिप्लोमा और बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में हर महीने 1500 रुपये सरकार की ओर से दी जाएगी. यहां बता दें कि यह कांग्रेस के द्वारा किया गया वादा है. यदि कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में आती है तो बेरोजगारों को ये भत्ता दिया जाएगा.
इस साल फरवरी के महीने में, कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई ने ‘अन्ना भाग्य’ योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत, यदि कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता में आती है तो राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) लोगों के लिए वह हर महीने 10 किलो चावल मुफ्त में प्रदान करेगी. जनवरी के महीने में, कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक की महिलाओं के लिए ‘गृह लक्ष्मी’ योजना की भी घोषणा की थी. इस योजना के तहत राज्य में प्रत्येक गृहिणी को 2,000 रुपये प्रति माह देने का वादा कांग्रेस की ओर से किया गया है.
यदि कांग्रेस कर्नाटक की सत्ता पर काबिज होती है तो ‘गृह लक्ष्मी’ योजना का लाभ प्रदेश की 1.5 करोड़ गृहिणियों को होगा. इन वादों के अलावा कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों से एक वादा और किया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यदि वो चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो हर महीने राज्य में हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. यहां चर्चा कर दें कि कर्नाटक में मई के महीने में चुनाव होने की संभावना है. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है.
राहुल गांधी ने बेलगावी रैली में कहा कि कर्नाटक सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है, 40 प्रतिशत कमीशन मांगने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेरोज़गारी कम करने के लिए कुछ नहीं कर रही. इसलिए कांग्रेस पार्टी ग्रेजुएट्स बेरोजगारों को 2 साल तक हर महीने 3,000 रुपये देगी और डिप्लोमा होल्डर्स को 2 साल तक हर महीने 1,500 रुपये देगी.