12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर 22 से 24 मार्च तक आयोजनों की धूम, पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को किया जायेगा सम्मानित

बिहार दिवस पर 22 से 24 मार्च तक आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में स्क्रिप्ट राइटिंग कार्यशाला, टेक्सटाइल सह प्रदर्शनी निफ्ट पटना में और पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला प्रदर्शनी सह कार्यशाला आयोजित की जायेगी.

पटना. बिहार दिवस की शुरुआत बुधवार 22 मार्च से होगी. उद्घाटन समारोह गांधी मैदान में होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन करेंगे. बिहार दिवस की इस साल की थीम ‘युवा शक्ति बिहार की प्रगति’ रखी गयी है. समापन समारोह 24 मार्च को आयोजित होगा. इसमें राज्यपाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को किया जायेगा सम्मानित

तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह के संदर्भ में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि समारोह में बिहार के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त तीन बच्चों धीरज कुमार, पाल साक्षी और ज्योति कुमारी को मुख्यमंत्री लैपटॉप और सम्मान पत्र देंगे. इसके अलावा पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ आनंद कुमार, शुभद्रा देवी और कपिल देव प्रसाद को भी दो-दो लाख रुपये और विशेष सम्मान पत्र दिया जायेगा. डॉ आनंद कुमार को मुख्यमंत्री अपने हाथों से पुरस्कार करेंगे. अन्य दोनों को सम्मान राशि भिजवायी जायेगी, क्योंकि वह समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. उद्घाटन समारोह के अवसर पर शाम आठ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे. मशहूर गायक जावेद अली शाम आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे तक प्रस्तुति देंगे.

कई मशहूर कलाकारों की होगी प्रस्तुति 

23 मार्च को बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर गांधी मैदान के मुख्य मंच पर शाम छह बजे से आठ बजे तक अपनी मधुर और जादुई आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी. इसी दिन रात आठ बजे से इंडियन ओशियन बैंड की प्रस्तुति होगी. 23 मार्च को जाने-माने गजलकार तलत अजीज श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में प्रस्तुति देंगी. इसके बाद मशहूर कव्वाल नियाजी ब्रदर्श दर्शकों का दिल जीतेंगे.

22 से 24 मार्च तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम

24 मार्च को गायिका दीपाली सहाय व एश्वर्य निगम अपनी जादुइ आवाज का जलवा बिखेरेंगे. इसके बाद मशहूर गायक सलमान अली प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी 22 से 24 मार्च तक गांधी मैदान साइड मंच, श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, रवींद्र भवन में आयोजित होंगे. इसमें बिहार के जाने माने लोक कलाकार और शास्त्रीय संगीत, नृत्य व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

आयोजित होगी कार्यशाला

अपर मुख्य सचिव सिंह के मुताबिक बिहार दिवस पर 22 से 24 मार्च तक आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में स्क्रिप्ट राइटिंग कार्यशाला, टेक्सटाइल सह प्रदर्शनी निफ्ट पटना में और पटना आर्ट कॉलेज में मूर्तिकला प्रदर्शनी सह कार्यशाला आयोजित की जायेगी. बिहार दिवस में संगीत नाटक अकादमी और बिहार ललित अकादमी भी अहम भूमिका निभायेंगे. बिहार दिवस पर तीनों दिन तक क्रमश: लोटस ब्लूम, समानांतर और लिपस्टिक बॉय भी दिखायी जायेगी. यह फिल्में माेना सिनेमा में दिखायी जानी हैं. समारोह में सरकार के सभी मंत्री और शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे.

Also Read: बिहार दिवस समारोह में विभागों की लगेगी प्रदर्शनी, स्टार्टअप के बारे में जानेंगे युवा
विशेष तथ्य

  • 75 हजार सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों में 22 मार्च को प्रभात फेरी निकाली जायेंगी

  • विद्यालयों में विशेष असेंबली आयोजित होंगी

  • जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यंजन मेला आयोजित होंगे.

  • बिहार दिवस कार्यक्रम का बेलट्राॅन की तरफ से सीधा लाइव प्रदर्शन किया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें