13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को मिलेगी बेल! जमानत याचिका पर आज सुनवाई, 3 अप्रैल तक बढ़ा न्यायिय हिरासत

Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने बीते 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था.

Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया बेल पर रिहा होंगे या उन्हें अभी तिहाड़ में ही दिन गुजारने होंगे आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में इसका फैसला होगा. दरअसल, आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. दिल्ली की नयी आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर सिसोदिया फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. इससे पहले सोमवार को सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. इसके बाद वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं.

तिहाड़ जेल में बंद है सिसोदिया: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने बीते 9 मार्च को मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था. यहां वे दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से बंद हैं. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है. बता दें, दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 अब रद्द की जा चुकी है.

सिसोदिया ने लगाई जमानत की गुहार: गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3 अप्रैल 2023 तक बढ़ा दी है. आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इससे पहले सिसोदिया ने जमानत को लेकर कहा कि अब उन्हें हिरासत में रखने का कोई सार्थक कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सारी पूछताछ हो चुका है, सभी बरामदगी पहले ही हो चुकी है. इस मामले में अन्य आरोपियों की जमानत पहले ही हो चुकी है. ऐसे में उन्होंने भी कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है.

आबकारी नीति मामले में ईडी की पूछताछ जारी: बता दे, आबकारी नीति मामले में ईडी लगातार पूछताछ कर रही है.  दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने बीआरएस की नेता के. कविता से बी कल यानी सोमवार को पूछताछ की थी. इससे पहले कविता से 11 मार्च को ईडी ने पूछताछ की थी. बता दें, कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी एवं विधान परिषद की सदस्य है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें