10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में झमाझम बारिश, बदला मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट, गेहूं की फसलों को नुकसान

बरेली में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इस कारण लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों के साथ ही रजाई निकालनी पड़ी. बारिश के कारण मंगलवार सुबह शहर के कई इलाकों में बिजली गायब रही. उपभोक्ताओं ने स्थानीय विद्युत सब स्टेशन पर फोन भी किए.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार रात से जमकर बारिश हो रही है. बारिश रात से लेकर मंगलवार सुबह तक रुक-रुक कर कई बार काफी तेज हुई. जिसके चलते शहर की बिजली और पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई .लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इसके साथ ही शहर की कई गलियों और रोड बारिश के पानी से जलगम्न हो गए. इस बारिश के कारण गेहूं की फसल चौपट हो गई.

बरेली में बारिश

सोमवार सुबह से आसमान पर काले बादल छाए हुए थे. और रात को जमकर बारिश हुई. इससे बरेली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. इस कारण लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों के साथ ही रजाई निकालनी पड़ी. बारिश के कारण मंगलवार सुबह शहर के सुभाष नगर, स्वाले नगर,परतापुर, हारूनगला, पुराना शहर, नकटिया, इज्जतनगर, डीडी पुरम आदि इलाकों में बिजली गायब थी. उपभोक्ताओं ने स्थानीय विद्युत सब स्टेशन पर फोन भी किए. लेकिन उनके फोन नहीं उठ रहे थे. इसके बाद बिजली विभाग की हेल्पलाइन पर शिकायत की गई.

बारिश से बिजली आपूर्ति ठप

हेल्पलाइन पर तेज बारिश और हवा के कारण फाल्ट होने की जानकारी मिली. शहर के साथ ही देहात में भी बिजली आपूर्ति ठप है. बारिश के कारण शहर का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस रह गया. हवा की गति 15 किमी प्रति घंटा थी. इसके साथ ही 85 फीसद नमी है. बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है. इससे किसान काफी मायूस हैं.

सब्जियों की फसल को फायदा

अचानक हुई बारिश से गेहूं और सरसों आदि की फसलों को काफी नुकसान हुआ. वहीं सब्जियों की के लिए काफी फायदेमंद है. इसके साथ ही गेहूं और सरसों की फसल से जल निकासी को खेतों में पानी जमा न होने दें. तुरंत जल निकासी करें.

Also Read: UP Weather Live Update: यूपी के इन जिलों में आज होगी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
खुद को बारिश में भीगने से बचाएं

मार्च के अंतिम सप्ताह में बारिश हो रही है. यह बारिश लोगों को बीमार कर सकती है. शहर के प्रमुख फिजिशियन डॉ. नदीम ने बताया रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली वायरल बीमारियों की चपेट में आने से खुद को बचाएं. सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गों को अपना ख्याल रखने की जरूरत है. बासी और बाहर का खाना खाने से खुद बचाएं. भीगने पर तुरंत कपड़ों को बदलें. इसके साथ ही बीमार होने पर फिजिशियन से सलाह लें.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें