22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के किसान न हो परेशान, कृषि मंत्री ने कहा- चौथे कृषि रोडमैप से सभी का होगा फायदा, दूर होंगी ये परेशानियां

बिहार विधान परिषद् में नीरज कुमार के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि चौथे कृषि रोडमैप के बाद किसानों की सभी परेशानियों का समाधान हो जायेगा.

बिहार विधान परिषद् में नीरज कुमार के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि चौथे कृषि रोडमैप के बाद किसानों की सभी परेशानियों का समाधान हो जायेगा. किसानों को मजबूत करने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चलायी जा रही है. 24 जून, 2022 द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण राज्य योजना के तहत 2022-23 अंतर्गत 94 करोड़ पांच लाख चौवन हजार रुपये के निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके विरुद्ध अभी तक 82 करोड़ 14 लाख 32 हजार तीन सौ छत्तीस रुपये अनुदान राशि के कुल 25 हजार 839 यंत्रों की आपूर्तिकिसानों को अनुदानित दर पर की जा चुकी है. आपूर्ति किये गये यंत्रों के भौतिक सत्यापन के उपरांत अब तक 22307 यंत्रों पर कुल 6987.02851 लाख रुपये अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका है.

Also Read: Bihar Board 12th Result 2023 Live: बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट का इंतजार खत्म! जल्द यहां देख सकेंगे स्कोर

160 चयनित गांवों में कृषि यत्रं बैंक की स्थापना होगी

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना 2022 -2023 के अंतर्गत 25 जिलों के 160 चयनित गांवों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना की जानी है.सभी 25 जिलों के जिला पदाधिकारी के माध्यम से गांवों का चयन कर सूची उपलब्ध करायी गयी है. कुछ जिलों से प्राप्त सूची त्रुटिपूर्ण है, जिसका निराकरण कराया जा रहा है. चयनित ग्रामों के समूहों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं. अब तक 81 आवेदक समूहों से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिनकी जांच कर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति के अनुशंसा उपरांत अब तक 27 समूहों को कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेतु स्वीकृति पत्र निर्गत किया जा चुका है. समूहों के द्वारा यंत्रों के क्रय उपरांत भौतिक सत्यापन कर अनुदान भुगतान की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Bihar Weather: पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, आरा, गया में जोरदार बारिश के फसल तबाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें