Vande Bharat Express Trains for howrah to varanasi : यदि आप वाराणसी से हावड़ा जाना चाहते हैं और वो भी वंदे भारत ट्रेन से तो अपका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. जी हां…पश्चिम बंगाल को वंदे भारत की सौगात पहले ही मिल चुकी है जिसके तहत हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर बंगाल की पहली बंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गयी. अब दूसरे चरण की वंदे भारत बंगाल को जल्द मिलने की खबर मीडिया में चल रही है. खबरों की मानें तो हावड़ा-वाराणसी रूट पर वंदे भारत ट्रेन कुछ महीनों में दौड़ती नजर आने वाली है.
रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं, उसके अनुसार पर्यटन के अलावा व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए भी वंदे भारत ट्रेन शुरू की जा सकती है. रेलवे का दावा है कि ट्रेन शुरू होने के बाद हावड़ा और वाराणसी के बीच करीब 750 किमी की दूरी तय करने में यात्रियों को मात्र छह घंटे का वक्त लगेगा. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से लोगों का काफी वक्त बचेगा.
हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग पर ट्रेन की गति की बात करें तो इसे बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा करने के लिए बुनियादी ढांचा विकास का काम जारी है. ये काम कई वर्षों से चल रहा है. हादसों को रोकने पर भी रेलवे मंत्रालय का ध्यान है. यही वजह है कि इस रूट पर बेहतर तकनीक से उन्नत करने का काम भी चल रहा है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यदि काम कुछ महीनों के भीतर पूरा कर लिया जाता है, तो वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी और हावड़ा के बीच अधिकतम 150 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की गति से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. यह रूट वाराणसी से मुगलसराय, धनबाद से हावड़ा तक विस्तारित किया जाएगा.
Also Read: केवल 4 घंटे में रांची से पटना, जानें कब से चलेगी झारखंड और बिहार के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस
बंगाल को और वंदे भारत ट्रेन मिलेगी ? यह सवाल सबके मन में आ रहा है. पश्चिम बंगाल में हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत हावड़ा-पुरी और हावड़ा-रांची रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारी है. हालांकि ये ट्रेन कब शुरू होगी, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.