15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PNB Scam मामले में मेहुल चौकसी को बड़ी राहत, इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस से हटाया नाम

13000 करोड़ रुपये के घोटाले का भगोड़ा आरोपी सह हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल की रेड कार्नर सूची से हटा दिया गया है. इसके लिए चौकसी में मुख्यालय में आवेदन दिया था. साथ ही सीबीआई ने इस मुद्दे पर सुप्पी साध ली थी.

पंजाब नेशनल बैंक में 13000 करोड़ रुपये के घोटाले का भगोड़ा आरोपी सह हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को इंटरपोल के मुख्यालय से बड़ी राहत मिली है. इंटरपोल ने भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम रेड नोटिस की लिस्ट से हटा दिया है. मेहुल ने रेड कॉर्नर नोटिस के खिलाफ इंटरपोल के लियोन हेडक्वार्टर में अपील की थी. इस मामले पर अब तक CBI की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें, चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी है और फिलहाल वो फरार है.

मेहुल चौकसी ने दिया था आवेदन: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्रांस के ल्योन शहर स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में चोकसी ने रेड कार्नर लिस्ट को लेकर याचिका दायर की थी. जिसके बाद मुख्यालय ने यह कदम उठाया. वहीं, इस मामले को लेकर इंटरपोल पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कुछ भी कहा, इस कारण मेहुल चोकसी का नाम लिस्ट से हटा दिया गया.

क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस: दरअसल रेड नोटिस 195-सदस्यीय देशों के संगठन इंटरपोल द्वारा दुनिया भर में कानून लागू करने वाली एजेंसियों को प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी व्यक्ति का पता लगाने और हिरासत में लेने के लिए जारी किया गया ‘अलर्ट’ का उच्चतम स्तर है.  इंटरपोल ने 2018 में चोकसी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था. भारत से फरार होने के लगभग 10 महीने बाद यह नोटिस जारी किया गया था.

Also Read: Delhi Budget 2023: ’75 साल के इतिहास में पहली बार केंद्र ने दिल्ली का बजट रोका’, AAP ने कहा- बेहद शर्मनाक

चौकसी ने ली एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता: उसी साल चौकसी ने एंटीगुआ एवं बारबुडा की नागरिकता ले ली थी. सूत्रों ने बताया कि चोकसी ने अपने खिलाफ रेड नोटिस जारी करने संबंधी सीबीआई के आवेदन को चुनौती दी थी और इस मामले को राजनीतिक साजिश का नतीजा करार दिया था. चोकसी ने अपनी याचिका में भारत में जेल की स्थिति, उसकी व्यक्तिगत सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को भी उठाया था.
भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें