WPL 2023 DC vs UP Playing 11 Prediction: वीमेंस प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में आज 21 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स इस लीग के प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल रही है. वहीं दूसरी ओर एलिसा हीली भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात करें तो एक ओर दिल्ली ने मुंबई को 9 विकेट से करारी मात दी थी. वहीं यूपी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराया था. दोनों टीमें इस समय कमाल के फॉर्म में हैं ऐसे में आज कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
वीमेंस प्रीमियर लीग में आज दिल्ली और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है. ऐसे में मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स और एलिसा हीली की यूपी वॉरियर्स दोनों अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी.
मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले पांच डब्ल्यूपीएल टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन रहा है. यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों का दबदबा अधिक हो सकता है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है.
Also Read: IND vs AUS: टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा तीसरा वनडे, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11 – मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव / तारा नॉरिस
यूपी वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 11 – देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़
एलिसा हीली (विकेटकीपर)
बैटर- एमएम लैनिंग,शेफाली वर्मा, जीएम हैरिस.
ऑलराउंडर्स- एलिसा कैप्से, एम कैप, जेएल जोनासन, टीएम मैकग्रेर्थ, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma).
बॉलर- शिखा पांडे, सोफी एक्लेस्टोन
कप्तान- मेग लैनिंग
उप कप्तान- ग्रेस हैरिस