22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगी ममता बनर्जी, ‘भेदभाव’ का लगाया आरोप

ममता बनर्जी ने दावा किया है कि केंद्र ने मनरेगा परियोजना और आवास तथा सड़क विभागों की पहलों के लिए धन जारी नहीं किया है. बता दें कि ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने दमदम हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे केंद्र से कुछ भी नहीं मिला है.

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर कथित भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह आगामी 29 मार्च से कोलकाता में धरना प्रदर्शन करेंगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह अपने राज्य के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के कथित भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में 29 मार्च से कोलकाता में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगी.

केंद्र सरकार के खिलाफ रुख हमलावर

साथ ही ममता बनर्जी ने यह दावा किया है कि केंद्र ने मनरेगा परियोजना और आवास तथा सड़क विभागों की अन्य पहलों के लिए धन जारी नहीं किया है. बता दें कि ओडिशा की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने दमदम हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसे केंद्र से कुछ भी नहीं मिला है. इसने हमें हमारा बकाया पैसा नहीं दिया है. इस साल के केंद्रीय बजट में भी हमारे राज्य के लिए कुछ नहीं था.”

30 मार्च की शाम तक जारी रहेगा प्रदर्शन

हमलावर रुख अपनाते हुए उन्होंने कहा है कि ‘इसलिए, मैं मुख्यमंत्री के रूप में, बंगाल के प्रति केंद्र के भेदभाव के विरोध में, 29 मार्च से कोलकाता में डॉ बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन करूंगी और इसे 30 मार्च की शाम तक जारी रखूंगी.’ ममता बनर्जी ने कहा कि तटीय राज्य की अपनी यात्रा के दौरान वह ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक के साथ शिष्टाचार मुलाकात करेंगी.

Also Read: हजारीबाग में रामनवमी जुलूस में DJ बैन, सदन में मनीष जायसवाल ने फाड़ा कुर्ता, कहा- क्या हिंदू होना गुनाह ?

”सीबीआई और ईडी निदेशक बीजेपी नेता की तरह काम कर रहे”

साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों को भी घेरते हुए कहा है कि सीबीआई और ईडी निदेशक बीजेपी नेता की तरह काम कर रहे है. जानकारी हो कि बंगाल में भी कई घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की गाज गिरी है. TMC के नेता अनुब्रत मंडल, शांतनु सहित कई नेता अभी अभी केंद्रीय एजेंसियों की दबिश में है. इसी बीच पार्टी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री का यह बयान सामने आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें