17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजपाल यादव को ऑफर किया गया था जेठालाल का रोल, इस वजह से ठुकराया था दिलीप जोशी वाला किरदार

राजपाल यादव को जेठालाल गढ़ा का किरदार ऑफर किया गया था. उन्होंने सिद्धार्थ कानन के शो में खुलासा किया था कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था. उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था लेकिन उन्हें इस बात का कतई अफसोस नहीं है.

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी अपनी एक्टिंग से प्रशंसकों का दिल जीत रहे हैं. यह सीरियल पिछले 15 सालों से फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं. इस शो के सभी किरदार कमाल के हैं लेकिन जेठालाल की बात ही अलग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आइकॉनिक किरदार के लिए शो के मेकर्स ने राजपाल यादव को ऑफर किया था. राजपाल यादव भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

राजपाल यादव को ऑफर किया गया था किरदार

राजपाल यादव को जेठालाल गढ़ा का किरदार ऑफर किया गया था. उन्होंने सिद्धार्थ कानन के शो में खुलासा किया था कि उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल का किरदार ऑफर किया गया था. उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था लेकिन उन्हें इस बात का कतई अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा था कि जेठालाल के किरदार की पहचान एक अच्छे अदाकार के हाथों हुई.

मुझे उसे करने का सौभाग्य मिले

उन्होंने आगे कहा था कि, ”हमलोग एक मनोरंजन जगत से जुड़े हैं तो किसी कलाकार के किरदार में खुद को फिट नहीं करना चाहता. तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बने वो राजपाल यादव के लिए बने. मुझे उसे करने का सौभाग्य मिले. किसी भी दूसरे किरदार के रचे बसाये किरदार को निभाने का कभी मौका ना मिले.”

राजपाल यादव की चर्चित फिल्में

बता दें कि, एक और एक ग्यारह (2003), क्या कूल हैं हम (2004), मुझसे शादी करोगी (2004), वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (2005), फिर हेरा फेरी (2006), पार्टनर (2007), भूतनाथ (2008), क्रेजी 4 (2008), क्रिश 3 (2013), जुड़वा 2 (2017), भूल भुलैया 2 (2022), हंगामा (2003), गरम मसाला (2005), मालामाल वीकली (2005), चुप चुप के (2006), भागम भाग (2006), ढोल (2007), भूल भुलैया (2008), दे दना दन (2009), खट्टा मीठा (2010) शामिल है.

Also Read: धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी…’ को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल, बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर किया ये खुलासा
जेठालाल को ऑफर किया था ये किरदार

कोइमोइ की रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप जोशी को शुरुआत में जेठालाल के पिता यानी चंपकलाल जयंतीलाल गढ़ा का किरदार ऑफर किया गया था. हालांकि दिलीप जोशी ने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था. इसके बाद उन्‍हें जेठालाल के किरदार के लिए साइन किया गया. बता दें कि शो में चंपकलाल जयंतीलाल गढ़ा का किरदार अभिनेता अमित भट्ट निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें