16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्य रथ और घोड़ों से सजेगा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट, प्रयागराज के कारीगर ऊधम सिंह की दिखेगी कारीगरी

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट के जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की देख-रेख में चल रहा है परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य. प्रयागराज के कारीगर ऊधम सिंह की कारीगरी की सराहना करते हुए कहा कि सूर्य रथ की स्थापना अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर शोभा बढ़ाएगी.

अलीगढ़ . कलेक्ट्रेट में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य में मंगलवार का दिन खासा मंगलमय रहा. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की देख-रेख कलैक्ट्रेट परिसर में सौंदर्यीकरण चल रहा है. कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित होने वाले सूर्य रथ के लिए मंगलवार को सात घोड़े, सूर्य चक्र एवं एक पहिया अलीगढ़ पहुचे. डीएम ने सूर्य रथ और घोड़ों की महत्ता भी बताई. डीएम ने सूर्य रथ से कलेक्ट्रेट को सजाने पर हर्ष व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि सूर्य देव हर सुबह अपने रथ पर सवार होकर पूर्व दिशा से सभी के लिए उजाला लेकर आते हैं.

डीएम ने सूर्य रथ और घोड़ों की बताई महत्ता

पुराणों के अनुसार सूर्य देव के रथ के सारथी अरुण हैं. सूर्य के रथ में जुते हुए घोड़ो के नाम गायत्री, भ्राति, उष्णिक, जगति, त्रिस्तप, अनुस्तप और पंक्ति है. शास्त्रों के अनुसार, सूर्य के ये सात घोड़े सप्ताह के सातों दिनों को दर्शाते हैं. इसके अलावा, सात घोड़ों का संबंध सात रंगों से सजे इन्द्रधनुष से भी है. उन्होंने कहा कि सूर्य देव के रथ की बात की जाए तो उनके रथ में मात्र एक पहिया है, जो एक साल को दर्शाता है और पहिये में लगी 12 तीलियां 1 वर्ष के 12 महीनों को दिखलाते हैं.

Also Read: अलीगढ़ के JN मेडिकल कॉलेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा फेफड़ों का इलाज, US में चल रही स्टडी
प्रयागराज के कारीगर ऊधम सिंह की दिखेगी कारीगरी

डीएम ने बताया कि प्रयागराज में सूर्य रथ, घोड़ों, सूर्य चक्र एवं पहिये को कारीगर ऊधम सिंह द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने ऊधम सिंह की कारीगरी की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही सूर्य रथ की स्थापना अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर को और भव्यता प्रदान की जाएगी. विदित रहे कि जिलाधिकारी अपने दैनिक शासकीय कार्यों के साथ ही नियमित रूप से अमाइरा कंस्ट्रक्शन से मोहम्मद शाहिद द्वारा कलेक्ट्रेट में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हैं और मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान करते हैं. डीएम ने सौंदर्यीकरण कार्य में सहयोग के लिए विभागीय अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं का भी धन्यवाद ज्ञापित किया .

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें